UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Bord) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में साल्वरों के पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में मुरादाबाद के बीएस इंटर कॉलेज के फरार परीक्षा प्रभारी भूदेव को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी लगी हैं.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ही इंटर कॉलेज से उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र निकालकर डिग्री कॉलेज में सॉल्वरों तक पहुंचाए थे. आरोपी ने नकल के इस खेल में पांच और आरोपियों के शामिल होने की बात कही है. इन आरोपियों में बीएस इंटर कॉलेज का एक शिक्षक, दो क्लर्क, एक चपरासी और भगवंत सिंह डिग्री कॉलेज का एक चपरासी शामिल था. फिलहाल, पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस ने बीएस इंटर कॉलेज के सामूहिक नकल के मामले में 30 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है. अब तक इस मामले में 28 आरोपी पुलिस के हाथ लग चुके हैं. दरअसल, सीओ अनूप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भगवंत सिंह डिग्री कालेज में बुधवार छापा मारा. इस दौरान कॉलेज से पंद्रह साल्वर समेत 26 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था.
दरअस, छापेमार कार्रवाई में गिरफ्तार बीएस इंटर कॉलेज का परीक्षा प्रभारी भूदेव मौके देख फरार हो गया था, जिसके तलाश में पुलिस लगातार सर्च अभियान भी चला रही थी, आरोपी को पुलिस शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भूदेव ठाकुरद्वारा के लालपुर गोसाई गांव का रहने वाला है. सीओ अनूप सिंह के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बीएस इंटर कॉलेज से उत्तर पुस्तिकाएं और अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्नपत्र निकाला था और उसने ही व्हाट्सएस के जरिये प्रश्नपत्र भगवंत सिंह डिग्री कॉलेज में पहुंचाया था.
आरोपी ने बताया है कि उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र निकालने में बीएस इंटर कॉलेज के एक शिक्षक, दो क्लर्क और एक चपरासी और भगवंत सिंह डिग्री कॉलेज का भी एक चपरासी शामिल है. सीओ अनूप सिंह के मुताबिक, आरोपी द्वारा बताए गए नामों की एक लिस्ट बना ली गई है, जिसके आधार पर सभी की गिरफ्तारी की जा चुकी है.