UP Board exam 2022: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा बुधवार को 24 जिलों में निरस्त कर दी गई है. अब यह परीक्षा 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. परीक्षा पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक होगी.
बोर्ड के मुताबिक, यह ध्यान रखा गया है कि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी का सामना न करना पड़े. बोर्ड ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वह संयम बनाये रखें. निरस्त की गई परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की जिज्ञासा हो तो विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं, जहां वह अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं.
-
ई-मेल- upboardexam2022@gmail.com
-
फेसबुक- Upboard Exam
-
वाट्सएसप- 8840850347
-
ट्विटर- @upboardexam2022
-
हेल्पलाइन नंबर- प्रयागराज- 18001805310, 18001805312
-
लखनऊ- 18001806607, 18001806608
-
फैक्स नंबर- 0522 2237607
Also Read: UP Breaking News Live: यूपी बोर्ड इंटर का निरस्त किया गया अंग्रेजी पेपर 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे होगा
बता दें, 24 जिलों में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने के कारण दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई. इन 24 जिलों में बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन और महोबा शामिल हैं.
Also Read: पेपर लीक मामले में एक्शन में CM योगी, दोषियों पर NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश, बलिया के DIOS सस्पेंड
बता दें, मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा, मामले की जांच के आदेश एसटीएफ को दिये हैं, जिसके बाद वाराणसी एसटीएफ की टीम बलिया के लिए रवाना हो गई. दोषियों पर एनएसए यानी रासुका की कार्यवाही की जा सकती है.