UP Board Exam 2022: पहले दिन ही 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने छोड़ दी हिंदी की परीक्षा, जानें क्या था कारण
UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी.10वीं और12वीं दोनों मिलाकर 51.92 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
UP Board Exam 2022: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UP Board) की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा बृहस्पतिवार यानी 24 मार्च को कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के पहले ही दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी.
4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने छोड़ दी हिंदी की परीक्षा
पहले दिन बृहस्पतिवार को सुबह 8:00 से 11:15 बजे की पाली में हाईस्कूल में हिंदी व प्रारंभिक हिंदी और इंटर में सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई, जबकि 2 से 5:15 तक दूसरी पाली में इंटर में हिंदी व सामान्य हिंदी के प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई. 10वीं और12वीं दोनों मिलाकर 51.92 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. यूपी बोर्ड सचिव रविकांत शुक्ला के मुताबिक पहली पाली में 2 लाख 61 हजार जबकि दूसरी पाली में 1 लाख 57 हजार विद्यार्थी ने परीक्षा छोड़ दी.
परीक्षा के लिए कम मिला समय
दरअसल, परीक्षा के बाद हाईस्कूल के छात्रों ने प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि, प्रथम प्रश्न पत्र हिंदी का था, लेकिन समय कम मिला. छात्रों ने कहा कि प्रश्नों की संख्या के मुकाबले और समय मिलना चाहिए था.
सघन चेकिंग के बाद छात्र-छात्राओं को मिला प्रवेश
प्रभात खबर की टीम बोर्ड परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गोरखपुर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज पहुंची, जहां गेट पर ही छात्रों की तलाशी ली जा रही थी, इस दौरान स्टूडेंट्स के पास से मिलने वाले मोबाइल या फिर किताब कॉपी कर्मचारी और अध्यापक गेट पर ही जमा करा रहे थे. परीक्षा केंद्र पर ठीक 8 बजे से प्रथम पाली की परीक्षा शुरू करा दी गई.
861 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 254 केंद्रों अति संवेदनशील
पहले दिन अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और नकल विहीन परीक्षा के लिए जरूरी इंतजाम का जायजा लिया. बोर्ड ने 861 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील तथा 254 केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा है. परीक्षा की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसके माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए कुल 2,97,124 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सीधे प्राप्त होगी और पूरे प्रदेश में बनाए गए स्ट्रांग रूम के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में एक टीम संपूर्ण परीक्षा पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.