UP Board Exam 2022: अलीगढ़ के परीक्षा केंद्रों पर लखनऊ से रहेगी नजर, एग्जाम सेंटर पर ड्राई रन की तैयारी

यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले अलीगढ़ के सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सभी कैमरों को जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. 21 मार्च को दोपहर 2 बजे से सभी परीक्षा केंद्रों को लखनऊ के राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए परीक्षा केंद्रों का ड्राई रन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2022 8:51 AM

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद अब प्रशासन 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. 24 मार्च से परीक्षा का महाकुंभ शुरू होने वाला है, यूपी बोर्ड ने भी तैयारियों को अंतिम रूप देने के प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए हैं. आज यानी सोमवार को अलीगढ़ के सभी परीक्षा केंद्रों पर ड्राई रन होगा.

अलीगढ़ के परीक्षा केंद्र पर लखनऊ से नजर

इस बार अलीगढ़ के सभी परीक्षा केंद्रों पर नाइट विजन युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की गई है. इन सभी कैमरों को जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. 21 मार्च को दोपहर 2 बजे से अलीगढ़ के सभी परीक्षा केंद्रों को लखनऊ के राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए परीक्षा केंद्रों का ड्राई रन होगा. अलीगढ़ डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा 22 मार्च को रिमोट एरिया के परीक्षा केंद्रों का लखनऊ में स्थापित राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम से निरीक्षण किया जाएगा. इस प्रकार से अलीगढ़ के सभी परीक्षा केंद्रों पर लखनऊ से सीधी नजर रहेगी.

इन परीक्षार्थियों पर रहेगी पैनी नजर

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड की टीम की नजर मुन्नाभाई और ज्यादा उम्र के परीक्षार्थीयों पर रहेगी. परीक्षा के दौरान अगर कोई ज्यादा उम्र का परीक्षार्थी दिखता है तो, उसके आधार कार्ड से फोटो व डिटेल का मिलान किया जाएगा. अगर परीक्षार्थी की उम्र आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज से नहीं मिलती, तो उनका कार्ड जब्त कर जांच पड़ताल की जाएगी. अगले विषय की परीक्षा में उस परीक्षार्थी को अन्य प्रमाणपत्र लाने को कहा जाएगा. अगर स्टूडेंट अगली परीक्षाएं देने नहीं आता है, तो उसे फर्जी छात्र माना जाए और उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी.

Also Read: UP Board Exam 2022: होली के अवकाश में अटके छात्रों के प्रवेश पत्र, इस डेट से बंटने की उम्मीद
नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे करेंगे निगरानी

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अलीगढ़ जनपद में 153 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर नाइट विजन कैमरे कार्य करेंगे. बोर्ड प्रश्नपत्रों व कापियों को स्ट्रांग रूम में सामान्य सीसीटीवी कैमरे की जगह नाइट विजन कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा. वहां पुलिस बल भी तैनात रहेगा. स्ट्रांग रूम में डबल लॉक अलमारी में कापियां व प्रश्नपत्र रखे जाएंगे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version