अलीगढ़ के 153 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच बोर्ड परीक्षा का आयोजन, 200 मीटर के दायरे में रही सख्ती

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 आज यानी 24 मार्च से शुरू हो चुकी है. अलीगढ़ के 153 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 106295 परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाने की व्यवस्था की गई है. यूपी बोर्ड की परीक्षा की पहली पाली की शुरूआत हाईस्कूल के हिंदी विषय के पेपर के साथ हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2022 11:24 AM

Aligarh News: हिंदी विषय के पेपर के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 शुरू हो चुकी है. अलीगढ़ के 153 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 106295 परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाने की व्यवस्था की गई है. यूपी बोर्ड की परीक्षा की पहली पाली में हाईस्कूल के हिंदी विषय के पेपर के साथ हुई. सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचने लगे. कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ और चेकिंग के बाद ही छात्र-छात्रओं को एग्जाम हॉल में प्रवेश दिया गया.

153 केंद्रों पर 106295 परीक्षार्थियों की परीक्षा

अलीगढ़ में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 106295 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. पहली पाली में सुबह 8:00 से 11:15 तक चली, जिसमें हाईस्कूल के 38240 छात्र व 21079 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट में 29628 छात्र व 17348 छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं.

परीक्षा केंद्र से 200 मीटर तक फोटो स्टेट की दुकानों पर प्रतिबंध

बोर्ड के निर्देश के अनुसार, जनपद में परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की दूरी के अंदर फोटोकॉपी की दुकानें बंद रहीं, साथ ही भीड़ व ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर भी रोक रही. चेकिंग के दौरान परीक्षार्थियों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ ना रखने की राय दी गई.

सीसीटीवी कैमरों व वॉइस रिकॉर्डर से लैस रहे परीक्षा केंद्र

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कक्ष में एक सीसीटीवी कैमरा आगे और एक सीसीटीवी कैमरा पीछे नाइट विजन से युक्त लगाया गया है. परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम से और जिला मुख्यालय पर बने नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में स्थित कंट्रोल रूम से ऑनलाइन जोड़ा गया. जिला कंट्रोल रूम में 1 दर्जन से अधिक एलईडी स्क्रीन पर सभी केंद्र के कैमरे ऑनलाइन दिखे, जिस पर बोर्ड व शासन के अधिकारियों की नजर रही.

डीआईओएस, जेडी कार्यालय पर बना कंट्रोल रूम

अलीगढ़ जनपद के डीआईओएस कार्यालय व जेडी कार्यालय पर परीक्षा संबंधी जानकारी व शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जिस पर सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक दो सेट में कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version