15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board Exam: 29 मार्च को 77 हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, बोर्ड के प्रयासों का नहीं दिखा असर

UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 29 मार्च को आयोजित बोर्ड परीक्षा में राज्य में 77139 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे.

UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो चुकी है, लेकिन परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों का सिलसिला लगातार जारी है. प्रशासन की हर संभव कोशिश के बाद भी कुछ खास फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार यानी 29 मार्च को राज्य में 77139 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे.

29 मार्च को 77139 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित

यूपी बोर्ड सचिव डॉ. दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि प्रथम पाली में हाईस्कूल संस्कृत और इंटर चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्रावैधिक) व रंजन कला के लिए पंजीकृत 7,71,822 परीक्षार्थियों में से 77041 जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल संगीत वादन व इंटर अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल-पुराना पाठ्यक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए) में पंजीकृत 2094 में से 98 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी.

24 मार्च से शुरू हो चुकी है बोर्ड परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का 24 मार्च से आगाज हो चुका है. परीक्षा के पहले ही दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने हिंदी की परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा छोड़ने वालों का सिलसिला लगातारी जारी है. परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों को लेकर अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने सचिव को एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस बढ़ती संख्या पर विराम लगाया जा सके और पता चल सके कि ऐसा किन परिस्थितियों में हुआ है.

कमेटी पता लगाएगी छात्रों ने क्यों छोड़ी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अब तक लगभग पांच लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा छोड़ चुके हैं. अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि, बोर्ड द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट सामने आने के बाद विशेषज्ञों की समिति द्वारा उन कारणों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा, जिनके चलते छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है, ताकि अधिक से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हो सकें.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच जारी है बोर्ड परीक्षा

बोर्ड परीक्षा के दौारन अधिकारियों द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया जा रहा है. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. बोर्ड ने 861 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील तथा 254 केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा है. परीक्षा की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसके माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए कुल 2,97,124 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सीधे प्राप्त होगी और पूरे प्रदेश में बनाए गए स्ट्रांग रूम के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में एक टीम संपूर्ण परीक्षा पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें