Loading election data...

UP Board Exam 2022: वाराणसी में कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा, हर गतिविधि पर पैनी नजर

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का दौर 24 मार्च यानी आज से शुरू हो चुका है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में इस बार वाराणसी में कुल 93977 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा का आयोजन हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2022 9:42 AM

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की परीक्षाओ का दौर 24 मार्च यानी आज से शुरू हो चुका है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में इस बार वाराणसी में कुल 93977 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. सभी विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए आज सुबह अपने-अपने एग्जामसेंटर पहुंचे, जहां टीचर्स द्वारा आईडी कार्ड चेक करने और छात्रों के हाथ सैनिटाइज कराने के बाद ही एग्जाम हाल में जाने की इजाज़त दी गई.

यूपी बोर्ड 2022: वाराणसी में 132 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम

यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए इस बार वाराणसी में 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा कराए जाने के लिए शिक्षा विभाग के 4500 कर्मचारी के साथ प्रशासनिक और पुलिस विभाग से 1 हजार से ज्यादा कर्मचारी लगे हुए है.

लखनऊ से ऑनलाइन रखी जा रही है नजर

सभी परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग DIOS (जिला विद्यालय निरीक्षक) के द्वारा को जा रही है. इनकी निगरानी राजकीय क्वींस कॉलेज में बनाए गए कंट्रोल रूम से की जा रही है. इसके अलावा कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग सीधे लखनऊ से ऑनलाइन की जा रही है. इसके लिए पूरे जनपद को 6 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया हैं.

अधिकारी भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल

सभी केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के लिए पूरी तैयारी है. वाराणसी के 32 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं, ताकि प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सके. परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है. कक्ष के अंदर न तो कक्ष निरीक्षक और न ही प्रर्वतन दल के अधिकारी मोबाइल लेकर जा सकेंगे. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के लिए पहुंचे सभी परीक्षार्थियों के आईडी कार्ड की चेकिंग करते हुए उन्हें सेनिटाइजर का प्रयोग करने का सख्त निर्देश देकर परीक्षा हॉल में जाने की इजाजत दी गई.

10th-12th के परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान
  • छात्र एग्जाम सेंटर पर जाते समय अपना एडमिट कार्ड ध्यान से रख लें. प्रवेश पत्र के बगैर केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

  • देर से पहुंचने वाले छात्रों के एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

  • एडमिट कार्ड में लिखे नियमों का पालन करें.

  • छात्रों को अपने साथ फेस मास्क, सैनिटाइजर साथ रखना होगा.

  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

  • परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं है.

Also Read: UP Board Exam 2022: यदि आप यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, काम की खबर

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version