यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली में कई परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न
यूपी बोर्ड 2022: बरेली के 129 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार सुबह आठ बजे से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू होकर 11.15 बजे तक चली.
Bareilly Board Exam News: बरेली के 129 परीक्षा केंद्र (एग्जाम सेंटर्स) पर गुरुवार सुबह आठ बजे से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू होकर 11.15 बजे तक चली. इसके बाद अब दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी. परीक्षा की प्रथम पाली में छात्र-छात्राओं की गहन तलाशी ली गई. इसके बाद एग्जाम सेंटर्स पर एंट्री दी गई है.
छात्र-छात्राओं ने की अव्यवस्थाओं की शिकायतशिक्षा विभाग के साथ ही प्रशासन के अफसरों ने भी एग्जाम सेंटर्स का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा. हालांकि, कुछ सेंटर्स से छात्र-छात्राओं ने अव्यवस्थाओं की शिकायत की है. बरेली में 129 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 129 केंद्र व्यवस्थापकों के साथ ही 129 अतिरिक्त व्यवस्थापकों की भी ड्यूटी लगाई गई है. तीन सुपर जोनल, छह जोनल मजिस्ट्रेट को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. मगर, इसके बाद भी सभी एग्जाम सेंटर्स के बाहर सिटिंग प्लान लगा दिया गया है, जिससे छात्रों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
बरेली में बोर्ड एग्जाम में 82205 स्टूडेंट्स को शामिल होना है. इसमें 10वीं के 40375 और 12 वीं के 46830 स्टूडेंट्स हैं. हालांकि, सुबह की पाली में काफी स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं. एग्जाम सेंटर्स के बाहर सुबह से ही खाने पीने के सामान की दुकान सज गई हैं. छात्र-छात्राओं को उनके परिजन परीक्षा दिलाने आए हैं, जो अब बाहर खड़े हैं. अभिभावकों ने एग्जाम सेंटर्स के बाहर खाने पीने की दुकानों से खाने का सामान खरीदारी की. इसके साथ ही एग्जाम सेंटर्स के बाहर वाहनों का जाम भी लगा है.
Also Read: UP Board Exam 2022: वाराणसी में कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा, हर गतिविधि पर पैनी नजर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजामएग्जाम सेंटर के बाहर त्रिस्तरीय सड़क सुरक्षा की गई है. बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी हैं, जो छात्र-छात्राओं की मदद कर रही है.इसके साथी ही शिक्षक भी गेट के बाहर मदद में जुटे हैं.
8373 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजनयूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 27,81,654 छात्र परीक्षा देंगे, जिसमें 15,53,198 छात्र और 12,28,456 छात्राएं शामिल हैं. इस तरह यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 24.11 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 13,24,200 छात्र और 10,86,835 छात्राएं परीक्षा देंगी. बोर्ड ने परीक्षा के लिए कुल 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. सभी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र की सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद