UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा 5 फरवरी तक संपूर्ण होनी थी, लेकिन आगरा के करीब 800 छात्र-छात्राएं इस प्रायोगिक परीक्षा को देने से छूट गए हैं. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को अब 7 और 8 फरवरी को प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं. इससे पहले यूपी बोर्ड ने 21 से 28 जनवरी तक की तारीख प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए तय की थी. ऐसे में आगरा में 905 स्कूलों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 125000 विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न कराई जानी थी.
लेकिन आगरा के करीब 30 स्कूलों के 1200 छात्र-छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा से वंचित रह गए थे. जिन्हें एक और मौका देते हुए प्रायोगिक परीक्षा की अंतिम तिथि 5 फरवरी की गई थी. लेकिन उसके बावजूद अभी भी आगरा में 18 स्कूलों के करीब 800 छात्र-छात्राओं ने प्रायोगिक परीक्षा नहीं दे पाई है. ऐसे में 7 और 8 फरवरी को इन्हें प्रायोगिक परीक्षा का मौका दिया जाएगा.
आगरा में सीबीएससी के 12 स्कूलों में अभी प्रायोगिक परीक्षा नहीं हुई है, और अभी तक उसकी रिपोर्ट भी नहीं मिली है. ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा 12 स्कूल संचालकों को नोटिस दिया गया है, और इसी हफ्ते प्रायोगिक परीक्षा करा कर रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है.
Also Read: UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, हर दिन बोर्ड को भेजनी होगी केंद्रों की रिपोर्ट
वहीं सीबीएससी के शहर प्रभारी डॉ. रामानंद चौहान का कहना है कि 153 स्कूलों में से 141 में प्रायोगिक परीक्षा हो चुकी है. बाकी के जो स्कूल रह गए हैं वहां भी परीक्षा जल्द ही संपन्न करा ली जाएगी. आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि प्रायोगिक परीक्षा से छूटे छात्र-छात्राओं के लिए एक और मौका दिया जा रहा है. वह लोग 7 और 8 फरवरी को अपनी छूटी हुई परीक्षा दे सकते हैं.