Loading election data...

UP Board Exam 2023: कैसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी, कम समय में अपनाएं ये तरीका, हर टिप्स है महत्वपूर्ण

UP Board Exam 2023: 10वीं और 12वीं के छात्रों के पास बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत अधिक समय नहीं बचा है. इस थोड़े समय में छात्र-छात्राएं ऐसा क्या करें कि निर्धारित समय में उनकी तैयारी पूरी हो जाए. इस खबर में परीक्षा की तैयारी और सैंपल पेपर को लेकर जानकारी दी गई है, जोकि आपके काम की है...

By Sohit Kumar | January 5, 2023 10:15 AM
an image

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा की डेट जल्द ही जारी हो सकती है. ऐसे में अधिकतर छात्रों की शिकायत रहती है, कि परीक्षा के आखिरी समय में पढ़ा हुआ कुछ याद नहीं रहता. छात्रों को लगने लगता है कि, मानों उन्होंने कोई तैयारी ही नहीं की है. दरअसल, ऐसा किसी एक छात्र या छात्रा के साथ नहीं बल्कि, सभी के साथ होता है, और ये नॉर्मल है, लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं.

UP Board Exam 2023: कम समय में कैसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी

ये सच है कि यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2023) की तैयारी करने के लिए छात्रों के पास बहुत अधिक समय नहीं बचा है. इस थोड़े समय में छात्र-छात्राएं मॉडल पेपर के जरिए अपनी तैयारी कर सकते हैं. बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सैंपल पेपर अपलोड कर दिए हैं. छात्र नीचे दिए गए सिंपल स्टेप फॉलो कर आसानी से पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.

UP Board Exam 2023: पढ़ाई का टाइम टेबल कैसे बनाएं?

दरअसल, अधिकतर छात्र पढ़ाई का टाइम टेबल बना तो लेते हैं, लेकिन उसे फॉलो नहीं कर पाते. सबसे पहले खुद से निश्चय करें कि जो टाइम टेबल बनाया है उसे पूरी ईमानदारी से फॉलो करेंगे. इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले मोबाइल से दूरी और नींद पूरी होना बहुत जरूरी है. जब तक आपकी नींद पूरी नहीं होती है, तब तक आप किसी भी काम को ठीक तरह से नहीं कर पाते हैं.

UP Board Exam 2023: इन टिप्स को करें फॉलो

  • सबसे पहले एकांत में पढ़ाई की जगह तैयार करें.

  • पढ़ाई का सही समय तैयार करें.

  • पढ़ाई का टाइम टेबल बनाएं.

  • टॉपिक्स को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटे.

  • जिस विषय की कम तैयारी है उसे लिस्ट में पहले प्राथमिकता दें.

  • लगातार 40 मिनट पढ़ने के बाद बीच में एक ब्रेक जरूर लें, ये ब्रेक 10 मिनट से अधिक नहीं होना चाहिए.

  • प्रत्येक विषय में आपको क्या पढ़ना है यह तय कर लें.

  • यह लिखकर रख लें कि आपकी कितनी परीक्षाएं हैं और किस दिन आपको उनमें बैठना है.

UP Board Exam: फरवरी के दूसरे सप्ताह से हो सकती हैं परीक्षाएं

यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2023) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शैक्षिक कैलेंडर में जो समय निर्धारित किया गया है, उससे पहले हो सकती हैं. दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह से परीक्षा शुरू करवाने की तैयारी कर रहा है. इस बार जारी शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा मार्च में शुरू होनी थी, इसको लेकर बोर्ड ने स्कीम जारी करने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने नए सत्र से पहले परीक्षाएं और रिजल्ट के लिए निर्देश दिया है.

UP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा से पहले मॉडल पेपर से करें तैयारी

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल का कहना है कि छात्र-छात्राओं के लिए परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर मॉडल पेपर अपलोड कर दिये गए हैं. परीक्षार्थी इसके माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं. इसका सबसे ज्यादा लाभ ओएमआर शीट पर उत्तर देने को लेकर हाईस्कूल के परीक्षार्थी उठा सकते हैं. शुक्ल ने कहा कि, वेबसाइट पर पाठ्यक्रम के प्रमुख विषयों के मॉडल पेपर उपलब्ध कराए गये हैं, जिसमें 10वीं और 12वीं के हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, भौतिकी, रसायन विज्ञान समेत करीब 25 प्रमुख विषय शामिल हैं.

UP Board Exam 2023: कैसे डाउनलोड करें मॉडल पेपर

छात्रों को सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां होज पेज पर दाईं और उपलब्ध मॉडल पेपर लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपसे आपकी क्लास के बारे में पूछा जाएगा, यहां अपनी क्लास का चयन करें. इसके बाद अलग-अलग सब्जेक्ट की लिस्ट नजर आएगी. आप अपनी जरूरत के अनुसार मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. पेपर डाउनलोड करने के बाद पीडीएफ की प्रिंट करा लें या कहीं सेव कर लें.

Exit mobile version