UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, हर दिन बोर्ड को भेजनी होगी केंद्रों की रिपोर्ट

यूपी बोर्ड ने सभी केंद्रों के निरीक्षण की प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार करने का दिया निर्देश, बोर्ड को भेजी जाएगी केंद्रों की प्रतिदिन निरीक्षण की रिपोर्ट, नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर बोर्ड सख्त.

By Sohit Kumar | February 7, 2023 12:46 PM
an image

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन में अब बस कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है. ऐसे में बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा में नकल माफियाओं पर लगाम कसने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच बोर्ड ने आदेश दिया है कि, इस बार परीक्षा के दौरान प्रतिदिन की गतिविधि पर नजर रखने के लिए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट बोर्ड को भेजनी होगी.

यूपीएमएसपी की ओर से बोर्ड परीक्षा के लिए गोरखपुर में इस बार कुल 220 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुलिस-प्रशासन की निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापक जिला स्तरीय कंट्रोल रूम राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में अपनी रिपोर्ट देंगे. जहां से इसे डीआईओएस कार्यालय बोर्ड को भेजेगा, साथ ही रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्लानिंग भी करेगा.

बोर्ड की नई व्यवस्था के तहत परीक्षा में तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्रों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सेक्टर मजिस्ट्रेट को, सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल को तथा जोनल मजिस्ट्रेट डीएम कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम को सौंपेंगे. डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदोरिया ने बताया कि, बोर्ड ने सभी केंद्रों के निरीक्षण की प्रतिदिन रिपोर्ट अनिवार्य रूप से तैयार करने का निर्देश दिया है. यह रिपोर्ट प्रतिदिन बोर्ड को भेजी जाएगी.

गोरखपुर में भी बोर्ड परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों की सूची भी डीआईओएस कार्यालय ने सोमवार को जारी कर दी है. सूची जारी होने के बाद अपनी ड्यूटी बोर्ड परीक्षा से कटवाने के लिए वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों ने कार्यालय का दौरा करना शुरू कर दिया है. ड्यूटी में लगे शिक्षकों और कर्मचारियों ने बीमारी, शादी और कई अन्य कार्यों का हवाला देकर ड्यूटी कटवाने में लगे हुए हैं. वहीं इस मामले में डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदोरिया ने कहा है कि किसी भी कीमत में कर्मचारियों और शिक्षकों की ड्यूटी नहीं कटेगी.

वहीं दूसरी ओर यूपीएमएसपी ने स्कूलों को बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्रों का वितरण शुरू कर दिया है. डीआईओएस कार्यालय से लगभग 75 फीसदी प्रवेश पत्र स्कूलों को बांटे जा चुके हैं. बाकी बचे प्रवेश पत्रों को भी वितरित किया जा रहा है.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Exit mobile version