UP Board Exam: गोरखपुर जिले में बनाए गए 222 केंद्र, 14 दिसंबर तक मांगी गई आपत्तियां
UP Board Exam: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए अपनी अंतिम सूची जारी कर दी है. गोरखपुर में अबकी बार परीक्षा केंद्रों के लिए 222 विद्यालयों को सेंटर बनाया गया है. यूपी बोर्ड ने सूची को वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया है.
UP Board Exam: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए अपनी अंतिम सूची जारी कर दी है. गोरखपुर में अबकी बार परीक्षा केंद्रों के लिए 222 विद्यालयों को सेंटर बनाया गया है. यूपी बोर्ड ने सूची को वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया है. अगर किसी विद्यालय के प्रधानाचार्य को केंद्र को लेकर आपत्ति है तो वह 14 दिसंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक के व्हाट्सएप व बोर्ड परीक्षा के ईमेल पर आपत्ति दर्ज करा सकता है. ताकि जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के समक्ष प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर निस्तारित किया जा सके.
23 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
यह भी स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त किसी प्रत्यावेदन पर विभाग द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा. यानी निर्धारित तिथि पर परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. गोरखपुर जनपद में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार लगभग 23 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इस बार वर्ष 2023 की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए गोरखपुर जनपद में 150281 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं. इस बार भी जिला व राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम लखनऊ से परीक्षा की निगरानी करेगा.
परीक्षा को देखते हुए कक्ष निरीक्षकों का कार्य जारी
यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षा को देखते हुए कक्ष निरीक्षकों, केंद्र व्यवस्थापकों और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति के साथ ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेजी से चल रही है. गोरखपुर जनपद में लगभग 6 हजार कक्ष निरीक्षकों 200 केंद्र व्यवस्थापक तथा 200 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति होनी है. इसके लिए स्कूलों ने ऑनलाइन ब्योरा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना शुरू कर दिया है. इसके लिए बोर्ड ने 10 दिसंबर तक अंतिम तिथि निर्धारित की थी. ताकि आगे की प्रक्रिया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पूरी कर फाइनल सूची बोर्ड को भेजी जा सके.
क्या कहा जिला विद्यालय निरीक्षक ने
गोरखपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदोरिया ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची को लेकर प्रधानाचार्य से 14 दिसंबर तक आपत्ति मांगी है. उसका निस्तारण डीएम की अध्यक्षता में होने वाली जनपद केंद्र निर्धारण समिति की बैठक में किया जाएगा .उन्होंने बताया कि अंतिम सूची के प्रकाशन से पहले सभी परीक्षा केंद्रों को दोबारा भौतिक सत्यापन कराया जाएगा ताकि परीक्षा में किसी तरह की परेशानी ना हो.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर