Aligarh News: एक नहीं दो हाईस्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन वाले स्कूलों को बनाया जाएगा UP बोर्ड परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं, जो ऑनलाइन अलीगढ़ जनपद मुख्यालय नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से जुड़े रहते हैं. परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी सिस्टम को कंट्रोल रूम से लगातार जुड़े रहने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत पड़ती है.
Aligarh News: यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण शुरू हो गया है. इस बार एक नहीं बल्कि दो-दो इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन रखने वाले स्कूलों को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. स्कूलों द्वारा दी गई सूचना, सुविधाओं के भौतिक सत्यापन भी शुरू हो गया है.
परीक्षा केंद्र ऑनलाइन जुड़े होते हैं…
यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं, जो ऑनलाइन अलीगढ़ जनपद मुख्यालय नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से जुड़े रहते हैं. परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी सिस्टम को कंट्रोल रूम से लगातार जुड़े रहने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, इंटरनेट की स्पीड कम होते ही कनेक्टिविटी टूट जाती है.
तभी कॉलेज बनेंगे परीक्षा केंद्र…
पिछली बार बोर्ड परीक्षाओं में देखा गया था कि ग्रामीण क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट की स्पीड कम होने से, परीक्षा केंद्र और कंट्रोल रूम के बीच कनेक्टिविटी कई बार टूट जाती थी, इसलिए इस बार एक नहीं दो-दो हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन रखने की अनिवार्यता निर्धारित की गई है. अलीगढ़ डीआईओएस सुभाष बाबू गौतम ने बताया कि परीक्षा केंद्र के लिए दो हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, वॉइस रिकॉर्डर, कक्ष में आमने-सामने 1-1 सीसीटीवी कैमरा जरूरी है.
18 नवंबर तक मांगी रिपोर्ट…
अपने स्कूल को यूपी बोर्ड में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए स्कूलों ने अपने यहां की आधारभूत सुविधा की जानकारी दी हैं. ऑनलाइन दी गई सूचना और आधारभूत सुविधाओं के भौतिक सत्यापन का काम शुरू हो गया है. भौतिक सत्यापन के दौरान कॉलेज में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन को भी प्राथमिकता से देखा जाएगा. डीएम ने भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट 18 नवंबर तक मांगी है.
Also Read: अलीगढ़ के 775 स्कूलों में से लगभग 150 को ऑनलाइन प्रक्रिया से बनाया जाएगा बोर्ड परीक्षा केंद्र
रिपोर्ट : चमनद शर्मा