UP Board 10th-12th Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. यूपीएमएसपी जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी करेगा. छात्र- छात्राएं बोर्ड परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं और12वीं परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान 24 फरवरी से 12 मार्च 2023 के बीच कर सकता है. टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीएमएसपी की 2022-23 की बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरे हो चुके हैं. पिछले वर्ष तक कोरोना की वजह से हाईस्कूल और इंटर में परीक्षार्थियों की संख्या घटी थी, लेकिन 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए 1,0,1382 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ है, जो पिछले साल से 11726 अधिक है. हाईस्कूल में इस बार कुल विद्यार्थी 54538 रजिस्टर्ड हैं, जिनमें छात्रों की संख्या 27154 है, जबकि छात्राओं की संख्या 27384 है. इस बार इंटरमीडिएट में कुल रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या 46844 है, जिसमें छात्रों की संख्या 23665 है, जबकि छात्राओं की संख्या 23179 है.
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल का कहना है कि छात्र-छात्राओं के लिए परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर मॉडल पेपर अपलोड कर दिये गए हैं. परीक्षार्थी इसके माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं. इसका सबसे ज्यादा लाभ ओएमआर शीट पर उत्तर देने को लेकर हाईस्कूल के परीक्षार्थी उठा सकते हैं. शुक्ल ने कहा कि, वेबसाइट पर पाठ्यक्रम के प्रमुख विषयों के मॉडल पेपर उपलब्ध कराए गये हैं, जिसमें 10वीं और 12वीं के हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, भौतिकी, रसायन विज्ञान समेत करीब 25 प्रमुख विषय शामिल हैं.
Also Read: UP Board: बोर्ड परीक्षा में नकल नहीं कर पाएंगे मुन्नाभाई, कॉपियों में लगेंगे बारकोड, होगी रैंडम चेकिंग
छात्रों को सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां होज पेज पर दाईं और उपलब्ध मॉडल पेपर लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपसे आपकी क्लास के बारे में पूछा जाएगा, यहां अपनी क्लास का चयन करें. इसके बाद अलग-अलग सब्जेक्ट की लिस्ट नजर आएगी. आप अपनी जरूरत के अनुसार मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. पेपर डाउनलोड करने के बाद पीडीएफ की प्रिंट करा लें या कहीं सेव कर लें