UP Board 10th, 12th Result 2021: जानिए कब जारी हो सकता है बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट, तैयारियां पूरी, शिक्षा-मंत्री ने दी जानकारी

UP Board Class 10, 12 Result 2021: दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. रिपोर्टों के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परिणाम जुलाई में जारी होने की उम्मीद है. बुधवार को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि बोर्ड जुलाई के महीने में बाजार और नतीजे जारी कर सकेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 5:25 PM

UP Board Class 10, 12 Result 2021: दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है. रिपोर्टों के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परिणाम जुलाई में जारी होने की उम्मीद है. बुधवार को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि बोर्ड जुलाई के महीने में बाजार और नतीजे जारी कर सकेगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी, ने पहले ही 20 जून को बोर्ड के परिणामों के लिए अंकन मानदंड जारी कर दिया है.

UP Board Exams Results : मार्किंग क्राइटेरिया

उत्तर प्रदेश बोर्ड यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 56 लाख विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें कक्षा 10वीं के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा नौवीं और कक्षा दसवीं के प्री-बोर्ड में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. जबकि कक्षा बारहवीं के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के प्री-बोर्ड में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा.

जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होते और अंक सुधार के लिए पुनः परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें 2022 की बोर्ड परीक्षा में नि:शुल्क अंक सुधार के लिए एक या एक से अधिक कितने भी विषयों में परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा. उनका परीक्षाफल वर्ष 2021 का ही माना जाएगा.

UP Board Exams Results : छात्रों को है परिणाम का इंतजार

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 2021 की परीक्षा में पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों की संख्या 56,04,628 है. हाईस्कूल परीक्षा में कुल 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिसमें संस्थागत परीक्षार्थी 29,74,487 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थी 19,825 हैं. इण्टरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,316 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिनमें संस्थागत परीक्षार्थी 25,17,658 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थी 92,658 हैं.

Next Article

Exit mobile version