UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू, नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम
UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी हैं. यूपी बोर्ड की 2022 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं.
यूपी बोर्ड (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं (UP Board Exam 2022) गुरुवार से शुरू हो गयी. यूपी बोर्ड की 2022 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं.
हाईस्कूल में 27 लाख 81 हजार 654 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. यूपी बोर्ड के इतिहास में 100वीं बार बोर्ड की परीक्षा आयोजित हो रही है.
परीक्षाएं दो पालियों में सीसीटीवी कैमरे में कड़ी निगरानी के बीच होंगी. प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है जोकि दोपहर 11.15 बजे तक चलेगी. दोपहर की पाली में दो बजे से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा होगी.
हईस्कूल और इंटर को मिलकर लगभग 52 लाख छात्र परीक्षा में भाग लेंगे. प्रदेश के 8373 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जबकि लगभग 1 लाख 37 हजार परीक्षा कक्ष बनाए गए हैं और सभी परीक्षा कक्षों को लगभग 3 लाख सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 27,81,654 छात्र परीक्षा देंगे, जिसमें 15,53,198 छात्र और 12,28,456 छात्राएं शामिल हैं. 12वीं की परीक्षा के लिए 24.11 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 13,24,200 छात्र और 10,86,835 छात्राएं परीक्षा देंगी.
नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी 75 जिलों में पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. प्रदेश में 861 संवेदनशील और 254 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र किए गए हैं
नकलची परीक्षार्थीयों को पकड़ने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड का भी गठन किया गया है. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न होंगी.