यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, अप्रैल में शुरू होगी परीक्षा मई में खत्म

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उप मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312शामिल होंगे जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी परीक्षा होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 5:14 PM
an image

यूपी बोर्ड की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू हो रही है. हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई को समाप्त होगी.

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उप मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312शामिल होंगे जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी परीक्षा होंगे.

Also Read: School reopen in UP: उत्तर प्रदेश में आज से खुले छठीं से आठवीं के स्कूल, छात्रों को किताबें, पेन, भोजन साझा नहीं करने का निर्देश, …पढ़ें पूरी गाइडलाइन

यूपी बोर्ड में परीक्षा की तारीखों का ऐलान हुआ तो विद्यार्थियों को भी राहत मिली. लंबे समय से परीक्षा की तारीख का इंतजार छात्र कर रहे थे. परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है सीबीएसई समेत कई बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर चुके थे. ऐसे में यूपी बोर्ड ने भी अब तारीखों का ऐलान कर दिया है.

Also Read: UP Panchayat Chunav : आरक्षण सूची को लेकर आई ये बड़ी खबर, जानिए आपका गांव किस जाति के लिए होगा रिजर्व

इस बार यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लगभग 56 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा विभाग हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों का पैटर्न (UP Board Exam 2021) भी बदलने की योजना है.

Exit mobile version