UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से, नकल माफियाओं पर रहेगी पैनी नजर
UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज यानी 24 मार्च से शुरू हो चुकी है. प्रशासन कड़ी निगरानी के बीच बोर्ड के 51.92 लाख छात्र- छात्राएं परीक्षा देंगे.
UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज यानी 24 मार्च से शुरू हो चुकी है. आज बोर्ड के 51.92 लाख छात्र- छात्राएं परीक्षा देंगे. परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षाएं दो पालियों में सीसीटीवी कैमरे में कड़ी निगरानी के बीच होंगी. प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है जोकि दोपहर 11.15 बजे तक चलेगी. दोपहर की पाली में दो बजे से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा होगी.
8373 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 27,81,654 छात्र परीक्षा देंगे, जिसमें 15,53,198 छात्र और 12,28,456 छात्राएं शामिल हैं. इस तरह यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 24.11 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 13,24,200 छात्र और 10,86,835 छात्राएं परीक्षा देंगी. बोर्ड ने परीक्षा के लिए कुल 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. सभी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र की सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
-
प्रवेश पत्र के बगैर केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
-
छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र पर दिए गए समय से पहले केंद्र पर पहुंच जरूरी होगा.
-
कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. मास्क और सैनिटाइजर साथ रखें.
-
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
-
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा कक्ष में लेकर न जाएं.
नकल माफियाओं पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल (UP 10th Board Exam) और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा (UP 12th Board Exam) में संगठित रूप से नकल कराने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं पहली बार कक्ष निरीक्षकों व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी सॉफ्टवेयर के माध्यम से लगाई जाएगी.इसके साथ ही नकल माफियाओं पर खुफिया एजेंसियों की भी नजर रहेगी.
10वीं क्लास का कौन-सा पेपर कब होगा
-
हिंदी – 24 मार्च
-
होम साइंस – 26 मार्च
-
पेंटिंग आर्ट – 28 मार्च
-
कंप्यूटर – 30 मार्च
-
अंग्रेजी – 1 अप्रैल
-
सोशल साइंस – 4 अप्रैल
-
साइंस – 6 अप्रैल
-
संस्कृत – 8 अप्रैल
-
गणित – 11 अप्रैल
12वीं क्लास का कौन-सा पेपर कब होगा
-
हिंदी – 24 मार्च
-
भूगोल – 26 मार्च
-
होम साइंस- 28 मार्च
-
पेंटिंग आर्ट – 30 मार्च
-
इकनॉमिक्स – 1 अप्रैल
-
कंप्यूटर – 4 अप्रैल
-
अंग्रेजी – 6 अप्रैल
-
केमिस्ट्री/हिस्ट्री – 8 अप्रैल
-
फिजिकल एजुकेशन – 11 अप्रैल
-
मैथ/बॉयोलॉजी – 13 अप्रैल
-
फिजिक्स – 15 अप्रैल
-
सोशियोलॉजी – 18 अप्रैल
-
संस्कृत – 19 अप्रैल
-
सिटिजन/सिविक्स – 20 अप्रैल