UP Board Compartment Exam: फेल छात्रों के पास अंतिम मौका, 27 अगस्त से इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा

UP Board Compartment Exam: यूपी बोर्ड की वर्ष 2022 की इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को होगी. हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट की परीक्षा 27 अगस्त को सुबह आठ से 11:15 बजे की पाली में जबकि इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को दोपहर दो से 5:15 बजे की पाली में कराई जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2022 8:38 AM

UP Board Compartment Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 18 जून को 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया था. इस बार 10वीं में 88.18 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है, जबकि 12वीं में 85.33 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है, तो वहीं लगभग 15 फीसदी छात्र फेल हुए हैं. बोर्ड परीक्षा में असफल छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसे छात्रों के लिए 27 अगस्त को कंपार्टमेंट परीक्षा (UP Board Compartment Exam 2022) होने जा रही है.

यूपी बोर्ड की वर्ष 2022 की इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को होगी. हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट की परीक्षा 27 अगस्त को सुबह आठ से 11:15 बजे की पाली में जबकि इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को दोपहर दो से 5:15 बजे की पाली में कराई जाएगी. परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से जनपद मुख्यालय पर होगा. संबंधित परीक्षार्थी वेबसाइट www.upmsp.edu.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर या पंजीकृत स्कूल के प्रधानाचार्य से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: UP Weather Forecast: यूपी में अगले चार दिन एक्टिव रहेगा मानसून, इन इलाकों में जमकर होगी बारिश

इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए अर्ह परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 22 से 24 अगस्त तक कराई जाएगी. हाईस्कूल (10th) की तरह ही इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा में भी पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है. जिन छात्र को 33 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं हुए हैं, जोकि ग्रेस लगने के बाद भी परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं. ऐसे छात्रों के लिए भी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ट जल्द ही upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version