Loading election data...

बड़ा ही गौरवशाली है यूपी बोर्ड का इत‍िहास, दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने का निभा रही जिम्‍मा

माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय, प्रयागराज के रिजल्ट को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखा जा सकता है. परिषद के सचिव की तरफ ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई थी. इस तरह यूपी बोर्ड के 47 लाख छात्र-छात्राओं के भविष्य का फैसला होगा.

By Neeraj Tiwari | June 18, 2022 1:40 PM
an image

UP Board History: आज यूपी बोर्ड का पर‍िणाम जारी किया जा रहा है. 10वीं और 12वीं के पर‍िणामों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. साल 2022 में आयोजित की गई परीक्षा में 47 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि इतनी बड़ी संख्‍या में यूपी बोर्ड ही दुन‍िया की इकलौती ऐसी संस्‍था है, जो परीक्षाओं को आयोजित करवाने का जिम्‍मा निभाती है. ऐसे में आज यूपी बोर्ड के गठन से लेकर अब तक की हर खास बात को आपको भी जानना चाहिए…

Also Read: UP Board Result 2022 LIVE: इंतजार खत्म, कुछ ही देर में आएगा यूपी बोर्ड 10th 12th का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
जानें यूपी बोर्ड का इत‍िहास और खास बातें…

  • उत्‍तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) एक परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था है. इसका मुख्यालय प्रयागराज में है.

  • यह दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था है. इसे संक्षेप में ‘यूपी बोर्ड’ कहा जाता है.

  • बोर्ड ने 10+2 शिक्षा प्रणाली अपनायी हुई है. यह 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिये सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करता है.

  • यूपी बोर्ड की स्थापना वर्ष 1921 में प्रयागराज में संयुक्त प्रांत वैधानिक परिषद (यूनाइटेड प्रोविंस लेजिस्लेटिव काउंस‍िल) के एक अधिनियम द्वारा की गई थी.

  • इसके पहले प्रयागराज विश्वविद्यालय ‘हाई स्कूल’ एवं ‘इंटरमिडिएट’ की परीक्षाएं आयोजित करता था.

  • बोर्ड ने सबसे पहले साल 1923 में परीक्षा आयोजित की थी. यह भारत का प्रथम शिक्षा बोर्ड था जिसने सर्वप्रथम 10+2 परीक्षा पद्धति अपनाई थी.

  • इस पद्धति के तहत प्रथम सार्वजनिक (बोर्ड) परीक्षा का आयोजन 10 वर्षों की पढ़ाई बाद जिसे हाईस्कूल परीक्षा एवं द्वितीय सार्वजनिक परीक्षा 10+3=12 वर्ष की शिक्षा के बाद दिये जाते हैं. इसे इंटरमीडियट परीक्षा कहते हैं.

  • कुछ वर्ष पहले रामनगर, नैनीताल स्थित कार्यालय को 8 नवंबर, 2000 को उत्तरांचल राज्य के गठन के समय यूपी बोर्ड से अलग कर दिया गया था.

Also Read: UP Board Class 10th Result 2022 LIVE: कुछ ही देर में आ जाएगा यूपी बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट, जानें Updates
क्‍या है यूपी बोर्ड के अन्‍य कार्य?

यूपी बोर्ड के मुख्य कार्यों में राज्य में हाईस्कूल एवं इंटरमिडियट की परीक्षा आयोजित करना होता है. राज्य में स्थित विद्यालयों को मान्यता देना, हाईस्कूल एवं इंटरमिडिएट स्तर के लिये पाठ्यक्रम एवं पुस्तकें निर्धारित करना भी प्रमुख कार्य है. साथ ही, बोर्ड अन्य बोर्डों द्वारा ली गयी परीक्षाओं को तुल्यता (Equivalence) देता है.

वर्क लोड बढ़ने पर खुले क्षेत्रीय कार्यालय

वर्कलोड बढ़ने पर बोर्ड के पांच रिजनल ऑफ‍िस (क्षेत्रीय कार्यालयों) की स्थापना मेरठ (1973), वाराणसी (1978), बरेली (1981), प्रयागराज (1987) और गोरखपुर (2016) में की गई. इन क्षेत्रीय कार्यालयों में क्षेत्रीय सचिवों की नियुक्ति की गई है. इनके ऊपर इलाहाबाद स्थित मुख्यालय के सचिव प्रधान कार्यपालक के रूप में कार्यरत रहते हैं.

Also Read: UP Board Class 12th Result 2022 LIVE: कुछ ही देर में आ जाएगा यूपी बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट, जानें Updates
यूपी में क‍ितने बोर्ड हैं संचाल‍ित?

यूपी बोर्ड की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर दिए गए वर्तमान आंकड़ों के अनुसार, बोर्ड 32 लाख से अधिक छात्रों की परीक्षाएं संचालित करता है. उत्तर प्रदेश में कुछ माध्यमिक विद्यालय आईसीएसई बोर्ड, सीबीएसई से प्रमाण‍ित हैं. हालांकि, अध‍िकतम माध्यमिक विद्यालय यूपी बोर्ड/UP Board की मान्यता प्राप्त हैं. वर्तमान में 1921 माध्यमिक विद्यालय इस बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हैं.

Also Read: UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड के टॉपर्स का ये खास इनाम हर साल करते हैं इंतजार, मिलती हैं ये सुविधाएं

Exit mobile version