UP Board परीक्षाएं : 9वीं-12वीं तक के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 का एकेडमिक कैलेंडर जारी, देखें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Up Board) ने सोमवार शाम शैक्षिक सत्र 2021-22 का वार्षिक एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. मार्च 2022 के आखिरी सप्ताह में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रस्तावित हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 11:42 AM

UP Board 2021-22 Academic calendar: यूपी बोर्ड (UP Board) ने माध्यमिक विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के एकेडमिक कैलेंडर (Academic calendar) जारी कर दिया है. इसके तहत कक्षा 9 से 12 तक की सभी कक्षाओं में ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण कार्य 15 जनवरी-2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं.

प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षा और कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक गृह परीक्षा फरवरी-2022 के प्रथम सप्ताह में होगी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा मार्च के चौथे सप्ताह में होगी. बता दें कि बोर्ड की ओर से जारी तिथियां कोविड-19 के हालात और समय-समय पर सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप होंगी. बता दें कि आज ही 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए हैं.

प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जेडी, डीडीआर और डीआईओएस को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में बताया है कि ऑनलाइन शिक्षण कार्य 20 मई से चल रहा है. अब 16 अगस्त से विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति में कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं.

उन्होंने कहा है कि नवंबर के द्वितीय सप्ताह में अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी. 15 नवंबर तक पढ़ाने के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर अद्र्धवार्षिक परीक्षा नवंबर के तीसरे सप्ताह में कराई जाएगी और इसके प्राप्तांकों को परिषद की वेबसाइट पर दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक अपलोड करना होगा.

प्री बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से

कक्षा 9, 10, 11, 12 का ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण कार्य भी समय से पूरा करने का निर्णय लिया गया है. 24 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक प्री बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी. फरवरी के पहले सप्ताह में प्री बोर्ड की लिखित परीक्षा और कक्षा 9 और 11 के वार्षिक परीक्षाएं कराई जाएंगी. फरवरी के तीसरे सप्ताह तक प्री बोर्ड परीक्षा और वार्षिक परीक्षा के अंक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.

जानिए महत्वपूर्ण तारीख

  • ऑनलाइन शिक्षण कार्य प्रारंभ किए जाने की तिथि-20 मई 2021

  • अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन-नवंबर 2021 के द्वितीय सप्ताह में

  • नवंबर 2021 के तृतीय सप्ताह में अर्धवार्षिक परीक्षा के लिखित परीक्षा का आयोजन

  • दिसंबर 2021 के द्वितीय सप्ताह तक अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्त अंकों को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

  • 15 जनवरी 2022 सभी से कक्षाओं में ऑनलाइन ऑफलाइन शिक्षण कार्य पूर्ण किए जाने की तिथि कक्षा 9, 10, 11, 12 का सिलेबस पूरा करने की तिथि

  • 24 से 31 जनवरी 2022 तक प्री बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन

  • फरवरी 2022 के प्रथम सप्ताह से प्री बोर्ड की लिखित परीक्षा व कक्षा 9 व 11 के वार्षिक ग्रह परीक्षा का आयोजन

  • फरवरी 2022 के तृतीय सप्ताह तक प्री बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक को तथा वार्षिक परीक्षा के प्राप्त अंकों को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना

  • फरवरी 2022 के चतुर्थ सप्ताह में बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन

  • मार्च 2022 के चतुर्थ सप्ताह में बोर्ड परीक्षा का आयोजन

  • अप्रैल 2022 आगामी सत्र के प्रारंभ होने की तिथि

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version