UP Board Result 2020: 10वीं में 83% और 12वीं में 74% छात्र हुए सफल, जानें रिजल्ट की पूरी जानकारी
UP Board Result 2020 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिये गये हैं. 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी कर दिया गया.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिये गये हैं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने राजधानी स्थित लोकभवन में परिणाम जारी किये. 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है.
इस बार यूपी बोर्ड के 10वीं में बागपत के श्री राम इंटर कालेज रिया जैन पुत्री भारत भूषण 96.67 प्रतिशत तथा 12वीं में बागपत के ही अनुराग मलिक पुत्र प्रमोद मलिक ने 97% के साथ किया टॉप. वहीं इस बार हाईस्कूल में 83,1 फीसदी छात्र पास हुए जिसमें 83.44 फीसदी रेगुलर और 65.03 फीसदी प्राइवेट छात्र शामिल हैं. दोनों ही छात्र बागपत के बडौत के श्री राम एसएन अन्तर कॉलेज के हैं. हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन को 600 में से 580 अंक यानी 96.67 परसेंट मिले हैं, वहीं इंटरमीडिएट के टॉपर अनुराग मलिक को 500 में से 485 अंक यानी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए.
बता दें कि इस यूपी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लगभग 56 लाख छात्रों ने भाग लिया था. इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. वहीं, यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2020 के लिए 25 लाख 84 हजार से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से करीब 25 लाख छात्रों ने भाग लिया था. इस साल, लगभग पांच लाख पंजीकृत छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं को छोड़ दिया था.
सीएम योगी ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के संबंध में ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘मेरे प्यारे बच्चों.. आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है. वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। इसलिए हर परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ण है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो.
छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कई अन्य वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र अपने मोबाइल पर भी अपना रिजल्ट मंगा सकते हैं. इस बार छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देने जा रहा है. परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट तो अपलोड कर दिया जाएगा.
18 फरवरी से लेकर 06 मार्च तक कराई गयी थी परीक्षा : इस साल यह परीक्षा 18 फरवरी से लेकर 06 मार्च तक कराई गयी थी. इस बार छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देने जा रहा है. परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट तो अपलोड कर दिया जाएगा. लेकिन सचिव नीना श्रीवास्तव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट अपलोड होने में दो-तीन का समय लगेगा.