UPMSP Board Result 2022: यूपी बोर्ड (UP Board Result 2022) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है.10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जून के आसपास जारी किया जा सकता है. हालांकि, बोर्ड ने परिणाम जारी करने की डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा.
यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम का समय नजदीक आते ही भ्रामक खबरों का प्रसारण तेज हो गया है. ऐसे में फर्जी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि, ‘विभाग ने बोर्ड रिजल्ट को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है. हालांकि, राज्य माध्यमिक विद्यालय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, यूपी बोर्ड के परिणाम 15 जून के आसपास आने की उम्मीद है.
-
upresults.nic.in
-
upmsp.edu.in
-
upmspresults.up.nic.in
-
results.nic.in
यूपी बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट (UP Board Result 2022) की तारीख और समय की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. दरअसल, यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से सिर्फ 47,75,749 छात्र-छात्राओं ने ही परीक्षा दी. साल 2021 में 10वीं में 99.53 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि 12वीं में 97.88 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
-
स्टेप- 1: सबसे पहले यूपी बोर्ड (UP Board Result 2022) की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
-
स्टेप- 2: होमपेज पर, ‘यूपी बोर्ड क्लास 10th या यूपी बोर्ड क्लास 12th परिणाम 2022’ का लिंक दिखाई देखा, जहां आपको क्लिक करना होगा (लिंक एक्टिव होने के बाद)
-
स्टेप- 3: अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
-
स्टेप- 4: सबमिट पर क्लिक करें
-
स्टेप- 5: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम स्क्रीन पर शो हो जाएगा.
-
स्टेप- 6: अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या लेपटॉप/कंप्यूटर पर सेव कर लें.