UP Bord के छात्र परीक्षा से पहले इस फार्मूले से करें अंकगणित की तैयारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साल 2023 के बोर्ड एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 मार्च तक चलेंगी.
UP Board Exam Tips : यूपी में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में 55 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. तारीखों को देखा जाए तो पता चलता है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सीबीएससी बोर्ड से पहले खत्म हो जाएंगी. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं-12वीं के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. जो छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने जा रहे हैं,
यूपी बोर्ड मॉडल पेपर देख और डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर विषयवार जारी किए जाते हैं. गणित विषय के लिए बीज गणित, त्रिकोणमिती, सांख्यिकी, गति विज्ञान, कैलकुलस, अंकगणित, आदि टॉपिक बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं. यूपी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान हम आपके लिए विभिन्न विषयों के मॉडल पेपर और परीक्षा की तैयारी के टिप्स बता रहे हैं. आज इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं गणित विषय की तैयारी के सरल फार्मूले जिनको छात्र याद करके अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते है.