12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS और 20 PCS अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती

यूपी सरकार ने 13 आईएएस (IAS) और 20 पीसीएस (PCS) अफसरों के तबादले किए हैं. इस क्रम में एस राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी (DM) बनाया गया है, जबकि श्रुति को फतेहपुर जिलाधिकारी, रविंद्र कुमार प्रथम को कुशीनगर जिलाधिकारी, अपूर्वा दुबे को उन्नाव की जिलाधिकारी बनाया गया है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने 13 आईएएस (IAS) और 20 पीसीएस (PCS) अफसरों के तबादले किए हैं. इस क्रम में एस राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी (DM) बनाया गया है, जबकि श्रुति को फतेहपुर जिलाधिकारी, रविंद्र कुमार प्रथम को कुशीनगर जिलाधिकारी तो वहीं अपूर्वा दुबे उन्नाव की जिलाधिकारी बनाई गईं हैं.

Undefined
Up news: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 ias और 20 pcs अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती 4
यहां देंखें, किसे कहां मिली नई तैनाती
  1. कौशल राज शर्मा- मंडलायुक्त प्रयागराज बनाए गए

  2. संजय गोयल मंडलायुक्त झांसी बनाए गए

  3. एस राज लिंगम डीएम वाराणसी बनाए गए

  4. रविंद्र कुमार डीएम कुशीनगर बनाए गए

  5. अपूर्वा दुबे डीएम उन्नाव बनाई गईं

  6. राजेंद्र प्रताप सिंह मंडलायुक्त चित्रकूट मंडल बनाए गए

  7. संजय कुमार एमडी रोडवेज निगम बनाए गए

  8. श्रुति जिलाधिकारी फतेहपुर बनाई गईं

  9. डॉ महेंद्र कुमार डीएम बलरामपुर बनाए गए

  10. सुधीर कुमार सीडीओ कानपुर नगर बनाए गए

  11. मृदुल चौधरी प्रशासक शारदा सहायक बनाए गए

  12. सुधा वर्मा संयुक्त निर्वाचन आयुक्त लखनऊ बनाई गईं

  13. हिमांशु नागपाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर बनाए गए

यूपी में 20 पीसीएस अफसरों के भी तबादले

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 13 आईएएस (IAS) अफसरों के साथ-साथ 20 पीसीएस (PCS) अफसरों के भी तबादले किए हैं. इस क्रम में पूजा अग्निहोत्री उपनिदेशक पर्यटन लखनऊ बनी हैं, जबकि गौरव शुक्ला उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार, नंदलाल सिंह संयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास, सचिन कुमार सिंह कुल सचिव AKTU लखनऊ और ऋतु पुनिया एडीएम प्रशासन बरेली बनीं हैं.

20 पीसीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट
  1. पूजा अग्निहोत्री उपनिदेशक पर्यटन- लखनऊ

  2. गौरव शुक्ला उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार- लखनऊ

  3. नंदलाल सिंह संयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास- लखनऊ

  4. सचिन कुमार सिंह कुल सचिव AKTU लखनऊ

  5. ऋतु पुनिया एडीएम प्रशासन- बरेली

  6. विजय कुमार सिंह- एडीएम प्रशासन- बदायूं

  7. सर्वेस कुमार गुप्ता- मुख्य राजस्व अधिकारी- मिर्जापुर

  8. राजीव पांडेय- सचिव विकास प्राधिकरण- मुरादाबाद

  9. राकेश कुमार गुप्ता- नगर मजिस्ट्रेट बरेली

  10. सुशीला-अपर नगर आयुक्त- आगरा

  11. गरिमा सिंह- सचिव विकास प्राधिकरण- आगरा

  12. केशव नाथ-अपर जिलाधिकारी- कानपुर देहात

  13. राजेश कुमार सिटी मजिस्ट्रेट- बांदा

  14. कुंवर पंकज एडीएम न्यायिक- बस्ती

  15. गौरव श्रीवास्तव एडीएम प्रशासन- देवरिया

  16. सत्यप्रिय सिंह सिटी मजिस्ट्रेट- प्रयागराज

  17. रजनीश राय उप भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद

  18. सत्य प्रकाश सिंह सीआरओ जौनपुर

  19. वैभव मिश्रा एडीएम प्रशासन मेरठ

  20. विनाश चंद्र मौर्य उपनिदेशक मंडिपरिषद लखनऊ

Undefined
Up news: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 ias और 20 pcs अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती 5
Undefined
Up news: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 ias और 20 pcs अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती 6

Posted By Sohit kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें