Deoria News: यूपी के देवरिया जिले से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक दो मंजिला मकान के गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण ये बड़ा हादसा हुआ है. घर में रहने वाले एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसकी बेटी सहित परिवार के 3 सदस्यों की इस हादसे में मौत हो गई.
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद देवरिया में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 19, 2022
उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
देवरिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा गया कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद देवरिया में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि ₹04 लाख तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
#WATCH | UPDATE: An old house collapsed on Ansari Road late at night around 3 am. Three people were found dead during this. District Administration, police department and fire service have recovered their bodies: Saurabh Singh, SDM Sadar, Deoria https://t.co/hFzc0OgQfh pic.twitter.com/4fkELVyYo8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 19, 2022
इस पूरी घटना के संबंध में जानकारी देते हुए देवरिया के एसडीएम सदर सौरभ सिंह ने बताया कि, देर रात करीब 3 बजे अंसारी रोड पर एक पुराना मकान गिर गया. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई. जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और दमकल विभाग ने शव बरामद कर लिए हैं.
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिवार के 4 में से 3 सदस्यों की मौत हो चुकी है. हम उन्हें सरकारी सहायता दे रहे हैं. सरकार की ओर से निर्देश हैं, जिसके तहत प्रति व्यक्ति 4 लाख रुपये दिए जाते हैं. इसके अनुसार उन्हें 12 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.