UP Breaking News Live: सभी प्राधिकरणों में 20 जनवरी को आयोजित होगी इन्वेस्टर्स मीट

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2023 9:54 PM

मुख्य बातें

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

यूपी के सभी प्राधिकरणों में 20 जनवरी को आयोजित होगी इन्वेस्टर्स मीट

यूपी के सभी विकास प्राधिकरणों में 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा. राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) 2023 का आयोजन होगा. प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक सेक्टरों निवेशकों को बढ़ाने के उद्देश्य से ये पहल की जा रही है. लखनऊ में इन्वेस्टर्स मीट उप्र आवास एवं विकास परिषद के मुख्यालय के सभागार में आयोजित की जाएगी, जिसमें उप्र आवास एवं विकास परिषद और लखनऊ विकास प्राधिकरण और प्रदेश के अन्य शहरों के इच्छुक निवेशक भाग ले सकेंगे.

यूपी में 1000 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट स्थापित करेगा हिंदुजा ग्रुप

यूपी में निवेश की कड़ी में हिंदुजा ग्रुप इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट स्थापित करेगा. इसमें वह 1000 करोड़ की लागत से प्लांट स्थापित करेगा. इस प्लांट के जरिए 6,000 से अधिक लोगों को प्रदेश में रोजगार मिलेगा. हिंदुजा ग्रुप,अशोक लेलैंड के अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी से मुलाकात के दौरान इसका प्रस्ताव रखा. इस दौरान उन्होंने भूमि के साथ अन्य सुविधाओं के लिए सरकार के स्तर पर सहयोग मांगा. मंत्री नंदी ने हर सम्भव सहयोग का भरोसा जताया.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी पहुंचे, एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने किया स्वागत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देरा रात वाराणसी पहुंच गये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

पीयूष मोर्डिया का एडीजी रैंक में प्रमोशन

पीयूष मोर्डिया का एडीजी रैंक में प्रमोशन किया गया. बता दें ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर हैं पीयूष मोर्डिया. एडीजी रैंक में पीयूष मोर्डिया का प्रमोशन किया गया है.

BSP अध्यक्ष मायावती ने मुफ्ती अब्दुल ग़नी अल अज़हरी के निधन पर किया ट्वीट

BSP अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया है. मुफ्ती अब्दुल ग़नी अल अज़हरी का निधन पर अति-दुःखद है मायावती, मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, प्रख्यात इस्लामिक स्कॉलर का निधन अति-दुःखद, उनके परिवार एवं उनसे जुड़े लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सभी को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.'

हापुड़ में बस ने स्कूटी सवार तीन छात्रों को मारी टक्कर मारी

हापुड़ में बस ने स्कूटी सवार तीन छात्रों को टक्कर मारी। टक्कर लगने से तीनों छात्र घायल हो गए. एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि एक छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. पूरा मामला नगर कोतवाली के बुलन्दशहर रोड का है.

आगरा में एंबुलेंस में गाड़ी ने मारी टक्कर मारी, महिला सहित 3 लोग घायल

आगरा में एंबुलेंस में आयशर गाड़ी ने टक्कर मारी। शव लेकर जा रही एंबुलेंस में टक्कर मारी. हादसे में महिला सहित 3 लोग घायल हुए. सभी घायलों को CHC में भर्ती कराया गया. घायलों में मृतक महिला का पति भी शामिल है. बता दें पूरा मामला बाह के बडा गांव के पास का है.

सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज कर दी है. बता दें इरफान सोलंकी फिलहाल महाराजगंज जेल में बंद हैं. विधायक पर कानपुर में एक महिला के मकान पर कब्जे को लेकर मामला दर्ज है. इसके अलावा फर्जी आधार कार्ड के इस्तेमाल समेत कई अन्य केस दर्ज किए गए हैं.

लखनऊ में मधुरिमा स्वीट्स के मालिक से मांगी गई 2.5 करोड़ की रंगदारी, एफआईआर दर्ज

राजधानी लखनऊ में मधुरिमा स्वीट्स के मालिक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इसमें 2.5 करोड़ की रंगदारी मामले में विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. विभूतिखंड में मनीष कुमार गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराई है. जमीन विवाद में ढाई करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर मनीष को हत्या की धमकी मिली है. मामले में रामप्रकाश मिश्रा सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बुलंदशहर में तेज़ रफ़्तार बाइक पेड़ से टकराई

बुलंदशहर में तेज़ रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया है. बता दें मामला बुलन्दशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र का है.

गाजियाबाद में पैथोलॉजी लैब भरभरा कर गिरा

गाजियाबाद जिला एमएमजी हॉस्पिटल घंटाघर में पैथोलॉजी लैब की छत अचानक डह गई. मिली जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल कई वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी हुई थी. अचानक छत गिरने से अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों को मामूली चोटें आई हैं.जिनका इलाज किया गया. फिलहाल अस्पताल का कार्य रोक दिया गया है. छत गिरने से किसी को जान माल का कोई खतरा नहीं हुआ है.

आगरा में किसानों के साथ सपाइयों का धरना जारी

आगरा में किसानों के साथ सपाइयों का धरना जारी. सपाइयों ने भीख मांगकर विपक्षियों पर बोला हमला. भूमि अधिग्रहण घोटाले के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. कहा ने एफआईआर होने के बाद भी नहीं कार्रवाई हुई.

सीएम योगी 21 जनवरी को G-20 की मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ G-20 की मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे. सीएम योगी 21 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे. लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग से मैराथन रवाना की जाएगी.

यूपी में जी-20 के बैठक को लेकर सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के चार शहरों वाराणसी, लखनऊ, आगरा तथा ग्रेटर नोएडा में भी जी-20 की 11 बैठको का आयोजन विभिन्न विषयों पर किया जायेगा. इन बैठकों के आयोजन हेतु मुख्यमंत्री योगी ने आज सभी सम्बंधित अपर मुख्य सचिवों/प्रमुख सचिवों तथा मंडल के आयुक्त, पुलिस आयुक्त तथा जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर सफल आयोजन के निर्देश दिए हैं. उन्होने कहा कि, आयोजन उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधताओं, विरासत, पर्यटक स्थलों इत्यादि को विश्व के समक्ष रखने का बेहतरीन अवसर होगा.

लखनऊ यूपी में तीन IAS अफसरों के तबादले

यूपी में तीन IAS अफसरों के तबादले हुए हैं. जिसमें अरविंद मलप्पा बंगारी जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर चंद्रभूषण सिंह अपर परिवहन आयुक्त बनाए गए हैं. चैत्रा वी MD पश्चिमांचल विद्युत वितरण मेरठ बनाए गए.

आगरा में CM योगी ने वर्चुअली किया खेल स्पर्धा का शुभारंभ

आगरा में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ हुआ. CM योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली के जरिए शुभारंभ किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर मौजूद रहे. राज्यवर्धन राठौर ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई. बता दें खेल स्पर्धा में हजारों की संख्या में खिलाड़ी शामिल.

झांसी में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

झांसी में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सिविल लाइन में रहने वाले व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति की जलने से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कमरे में आग लगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें पूरा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के सिविल लाइन का है.

भदोही में किशोरी की हत्या, युवक ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर सिर में गोली मारी

सुनील कुमार बिंद की 16 वर्षीय बेटी अनुराधा अपनी चचेरी बहन के साथ बुधवार देर शाम शौच के लिये खेत गयी थी. वहां पहले से ही घात लगाये बैठे मीनापुर निवासी अरविंद उर्फ पंचू विश्वकर्मा ने किशोरी के कनपटी पर गोली मार दी. जिससे अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद आरोपी मौके पर फरार हो गया. चचेरी बहन ने घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी. घटनास्थल से परिवारीजन किशोरी को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टश्रों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि किशोरी ने अरविंद के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया.

मुख्तार को जेल में नहीं मिलेगी उच्च श्रेणी की सुविधा, हाईकोर्ट ने आदेश किया रद्द

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को जेल में उच्च श्रेणी की सुविधा दिये जाने के स्पेशल कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट को सिर्फ सुविधा देने की संस्तुति करने का अधिकार है. जेल में बंद कैदी को किस श्रेणी की सुविधा दी जायेगी, इस पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार लेगी. यूपी सरकार ने स्पेशल कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट का कहना है कि मुख्तार अंसारी के आपराधिक इतिहास और उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों को देखते हुये उसे उच्च श्रेणी की सुविधा का हकदार नहीं माना जा सकता है.

मुख्यमंत्री योगी आज सांसद खेल स्पर्धा के प्रतिभागियों करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सांसद खेल स्पर्धा के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे. सीएम आज सुबह 8 बजे प्रतिभागियों को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग पर होगा.

Next Article

Exit mobile version