लाइव अपडेट
रमा बाई अंबेडकर मैदान में PAC के सिपाही विपिन कुमार को लगी गोली
लखनऊ के रमा बाई अंबेडकर मैदान में PAC के सिपाही विपिन कुमार को रहस्यमय हालात में गोली लगी. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विपिन कुमार की हत्या या आत्महत्या की संशय बरकरार है. बता दें पूरा मामला आशियाना थाना क्षेत्र का है.
WFI प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और 2 अधिवक्ता हैं. ANI से सहदेव यादव, इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष और IOA द्वारा पूर्व 7-सदस्यीय समिति के सदस्य ने कहा हम बैठेंगे और सबकी बात सुनेंगे और आरोपों को देखने के बाद निष्पक्ष जांच करेंगे. निष्पक्ष न्याय देने की कोशिश करेंगे.
हम बैठेंगे और सबकी बात सुनेंगे और आरोपों को देखने के बाद निष्पक्ष जांच करेंगे और निष्पक्ष न्याय देने की कोशिश करेंगे: ANI से सहदेव यादव, इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष और IOA द्वारा पूर्व 7-सदस्यीय समिति के सदस्य https://t.co/T04rok1GLk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2023
लखीमपुर खीरी में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
लखीमपुर खीरी में विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दे पूरा मामला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
CM योगी कल सुबह G-20 वॉकाथन में शामिल होंगे
यूपी के CM योगी कल प्रात G-20 वॉकाथन में शामिल होंगे. सीएम सुबह 9.30 बजे से मेरठ मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद सीएम योगी, दोपहर तीन बजे से शासन के अधिकारीयों एवं विधि अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाम 4 बजे से वाराणसी मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद शाम 5.30 बजे से प्रयागराज मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम समीक्षा बैठक करेंगे.
बृजभूषण शरण सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द
गोंडा विधायक और WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा था. जो रद्द हो गई है. बृज भूषण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि औपचारिक बयान WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह खुद जारी करेंगे. हमे सूचित किया गया है कि फेडरेशन द्वारा खेल मंत्रालय को जो औपचारिक जवाब जाना था वे 72 घंटे के अंदर दे दिया गया है.
औपचारिक बयान WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह खुद जारी करेंगे। हमे सूचित किया गया है कि फेडरेशन द्वारा खेल मंत्रालय को जो औपचारिक जवाब जाना था वे 72 घंटे के अंदर दे दिया गया है: गोंडा विधायक और WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/C9LQoS4sSV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2023
अहमदाबाद में यूपी GIS 2023 को लेकर रोडशो का आयोजन
अहमदाबाद में यूपी GIS 2023 को लेकर रोडशो का आयोजन किया गया. यूपी सरकार के डेलीगेशन की अडानी समूह के साथ बैठक हुई. उद्योगपति गौतम अडानी ने यूपी में निवेश पर चर्चा की. डेलिगेशन ने उद्योगपति गौतम अडानी को आमंत्रित किया.
बुंदेलखंड के 31 किले बनेंगे हेरिटेज टूरिज्म के नए केंद्र
योगी सरकार ने प्रदेश के बुंदेलखंड में हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने का फैसला किया है. प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड में हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. सरकार इस दिशा में काम कर रही है. बुंदेलखंड के 31 किलों का हेरिटेज कंजर्वेशन का प्लान तैयार किया गया है. सरकार के इस कदम से हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. बुंदेलखंड के किलों को भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. बुंदेलखंड प्राकृतिक सुन्दरता और मनोरम स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. सरकार के प्रयासों से यहां हेरिटेज पर्यटन में इजाफा होगा.
जौनपुर में सीडीपीओ को मारा थप्पड़, आंगनबाड़ी कार्यालय का मामला
जौनपुर में आंगनबाड़ी कार्यालय में शुक्रवार को थप्पड़ कांड हो गया. मीडिया रिपोट् र्स के अनुसार पहले युवक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री से मारपीट की थी. इसके बाद सीडीपीओ को भी कार्यालय में थप्पड़ मारा गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री का आरोप है कि सीडीपीओ हर महीने रुपये वसूलती हैं और न देने पर राशन में से हिस्सा लेती हैं. वहीं सीडीपीओ ने आरोपों को गलत बताया है.
राजधानी लखनऊ और आस-पास झमाझम बारिश, ठंड बढ़ी
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार शाम झमाझम बारिश हो गयी. कुछ देर हुई तेज बारिश के कारण अचानक ठंड बढ़ गयी. हालांकि दिन में तेज धूप निकली थी.
मुजफ्फरनगर में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला
मुजफ्फरनगर में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है. काफिले की पांच गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. इससे गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए. चंद्रशेखर के साथ राष्ट्रीय लोक दल के खतौली से विधायक मदन भैया भी थे. बताया जा रहा है कि मदन भैया के धन्यवाद सभा का कार्यक्रम खतौली के एक गांव में था. इसी दौरान काफिले की गाड़ियों को निशाना बनाया गया.
लखनऊ में पीजीआई इलाके में मिला युवक का शव
लखनऊ के पीजीआई इलाके में युवक का शव मिला है. मोहनलालगंज के विनोवा इलाके से लापता था. पुलिस ने पीड़ित परिजनों को कोतवाली से लौटाया. पुलिस ने ई-रिक्शा में बैठाकर थाने से चलता किया. रोते बिलखते परिजनों को पुलिस ने थाने से लौटा दिया.
हापुड़ में पुलिस ने प्रतिबंधित मांस से भरी गाड़ी पकड़ी
हापुड़ में पुलिस ने प्रतिबंधित मांस से भरी गाड़ी पकड़ी है. गाड़ी से 7 कुंतल प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद किया गया है. पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार किया. सिंभावली पुलिस ने नए बाईपास से अरेस्ट किया है.
गाजीपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा यूपी आए हुए हैं. आज जे.पी. नड्डा गाजीपुर पहुंचे हैं. जहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. जहां दोनों नेताओं ने पहाड़ी बाबा आश्रम में प्रार्थना की. इसके बाद जेपी नड्डा ने ITI ग्राउंड में सार्वजनिक रैली में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा प्रजातंत्र में अपने मतों का सही प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण है. गलत जगह अगर बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है. सही जगह बटन दब जाए तो मेडिकल कॉलेज आ जाता है.
प्रजातंत्र में अपने मतों का सही प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण है। गलत जगह अगर बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है। सही जगह बटन दब जाए तो मेडिकल कॉलेज आ जाता है: ITI ग्राउंड में सार्वजनिक रैली में भाजपा के राष्ट्रीय प्रदेश जे.पी. नड्डा, गाजीपुर pic.twitter.com/XiDsqpdvOA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2023
मधुरिमा रेस्टोरेंट के संचालक से रंगदारी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में मधुरिमा रेस्टोरेंट के संचालक मनीष गुप्ता द्वारा विभूति खंड थाने में रंगदारी की धाराओं में दर्ज की गई एफआईआर के बाद पुलिस ने एक आरोपी राम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया है. अन्य दो आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. मनीष गुप्ता का कहना है कि उनकी ओर से संपत्ति के बदले में लाभ दिया जा चुका है. राम प्रकाश, राम मनोहर व उनके पिता धर्मदेव 2.5 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं. तीनों की ओर से रुपये नहीं देने पर व्यापार न करने की धमकी दी जा रही है. जबकि निबंध कार्यालय में राम प्रकाश मिश्रा, राम मनोहर मिश्रा और रामप्रकाश की पत्नी प्रियंका मिश्रा की ओर से जमीन की रजिस्ट्री कराई जा चुकी है.
गाजीपुर पहुंचे जेपी नड्डा और सीएम योगी
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर पहुंच गए हैं. यहां पहुंचते ही बीजेपी नेता आदित्य सिंह ने दोनों दिग्गज नेताओं का स्वागत किया. नड्डा और सीएम योगी यहां सैनिक सम्मान और जनसभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे
जेपी नड्डा और सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर के दर्शन के बाद जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ ने चाय का आनंद लिया. दोनों नेता आज गाजिपुर पहुंच रहे हैं, जहां नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे.
#WATCH | BJP National president JP Nadda & UP CM Yogi Adityanath enjoy tea following their visit to Vishwanath temple and Kaal Bhairav temple in Varanasi, Uttar Pradesh pic.twitter.com/m7kjKm8RPK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 20, 2023
श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में सुनवाई आज
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में सुनवाई का सिलसिला लगातार जारी है. इस क्रम में आज मथुरा श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में एक बार फिर सुनवाई होनी है. उम्मीद है कि मामले में आज कोर्ट बड़ा फैसला सुना सकता है.
दो दिवसीय दौर पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं. यहां एयरपोर्ट पर सीएम ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया. मुख्यमंत्री आज सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद आज गाजीपुर में जनसभा बूथ अध्यक्षों से मुलाकात भी करेंगे.
आज चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आज चित्रकूट के दौरे पर रहेंगे. यहां वे करीब12 बजे भंभेट में ग्राम चौपाल में शामिल होंगे. इसके बाद करीब 1 बजे राजापुर से कौशाम्बी के लिए होंगे रवाना.
थूक लगाकर रोटियां बनाने वाला तसीरुद्दीन गिरफ्तार
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक शख्स थूक लगाकर रोटियां बना रहा था. पूनम मिश्रा, एसीपी, साहिबाबाद ने बताया कि, मामले में आरोपी तसीरुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज अयोध्या के दौरे रहेंगे
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. यहां वे एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. रिकाबगंज स्थित जिला अस्पताल के पास कार्यक्रम है, जहां वे आज पहुंचेंगे. इसके बाद डिप्टी सीएम पाठक प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे.
यूपी के सभी प्राधिकरणों में आज आयोजित होगी इन्वेस्टर्स मीट
यूपी के सभी विकास प्राधिकरणों में 20 जनवरी यानी आज प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा. राजधानी लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) 2023 का आयोजन होगा. प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक सेक्टरों निवेशकों को बढ़ाने के उद्देश्य से ये पहल की जा रही है. लखनऊ में इन्वेस्टर्स मीट उप्र आवास एवं विकास परिषद के मुख्यालय के सभागार में आयोजित की जाएगी, जिसमें उप्र आवास एवं विकास परिषद और लखनऊ विकास प्राधिकरण और प्रदेश के अन्य शहरों के इच्छुक निवेशक भाग ले सकेंगे.