लाइव अपडेट
तमिलनाडु के कुन्नूर में सबसे सुरक्षित चॉपर माना जाने वाले एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोग शहीद हो गए हैं. इसी क्रम में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने सीडीएस बिपिन रावत के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्र को राहत नहीं
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र उर्फ मोनू को राहत नहीं मिली है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष की जमानत शुक्रवार को लखनऊ हाईकोर्ट ने खारिज कर दी.
सीएम योगी ने सीडीएस रावत को दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने भी CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/k062jqCb6G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2021
वरुण गांधी का कानपुर की घटना पर ट्वीट
कानपुर देहात में बच्चे के गोद में लिए एक युवक पर दारोगा के लाठी चार्ज का मामला सामने आया है. घटना पर वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा- सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके। यह नहीं कि न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े, यह बहुत कष्टदायक है. भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं है. सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कानून का भय हो,पुलिस का नहीं.
सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 10, 2021
यह नहीं कि न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े,यह बहुत कष्टदायक है।भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं है।
सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कानून का भय हो,पुलिस का नहीं। pic.twitter.com/xoseGpWzZH
सीएम ने जनता दरबार में सुनी समस्याएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं. बता दें कि सीएम योगी गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं.
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं। pic.twitter.com/RuIdFVibJN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2021
यूपी में आज रोजगार मेला
यूपी में सेवायोजन विभाग की ओर से 10 दिसंबर यानी शुक्रवार को रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इस मेले में भाग लेकर नौकरी पाने का युवाओं के पास सुनहरा मौका है. कुल 114 पदों पर इस रोजगार मेले के तहत भर्ती की जाएंगी. सभी अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन कराया जाएगा. लखनऊ के लालबाग के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा.
नोएडा में वाणिज्य कर विभाग के 4 अधिकारी सस्पेंड
यूपी सरकार ने नोएडा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वाणिज्य कर विभाग के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. एक फर्म द्वारा 127 करोड़ रुपए की कर चोरी के मामले में ये कार्रवाई की गई है. मामले की पुष्टि अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर संजीव मित्तल ने की है.