UP Breaking News LIVE: जूही सिंह पहुंचीं बरेली, बोलीं- बीजेपी के लिए रेड अलर्ट है लाल टोपी

UP Breaking News LIVE: उत्तर प्रदेश में शनिवार, 11 दिसंबर की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2021 5:16 PM
an image

मुख्य बातें

UP Breaking News LIVE: उत्तर प्रदेश में शनिवार, 11 दिसंबर की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ…

लाइव अपडेट

जूही सिंह पहुंची बरेली, भाजपा पर बोला हमला

सपा प्रवक्ता और समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह शनिवार को बरेली पहुंची. यहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. जूही सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने दबाव में कृषि कानून वापस लिया है. किसानों के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है. भाजपा के लिए लाल टोपी रेड अलर्ट है.

यूपी के लोग अब 'योगी' सरकार नहीं 'योग्य' सरकार चाहते हैं- अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें से अधिकांश समाजवादी पार्टी द्वारा शुरू किए गए थे. सपा जमीन नहीं देती तो गोरखपुर एम्स कभी नहीं बन सकता था. उत्तर प्रदेश के लोग अब 'योगी' सरकार नहीं चाहते, वे 'योग' सरकार चाहते हैं.

समाजवादी पार्टी विकास में विश्वास रखती है

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने युवाओं को लैपटॉप दिए और भाजपा ने उन पर लाठीचार्ज किया. सपा ने गरीबों को लोहिया आवास दिया और लखीमपुर खीरी में भाजपा ने किसानों को खदेड़कर मार डाला. समाजवादी पार्टी विकास में विश्वास करती है जबकि नाम बदलने में विश्वास रखती है.

Update...

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलरामपुर में 9,800 करोड़ रुपए की लागत से तैयार सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया.

  • मैं जब आज दिल्ली से चला तो मैं सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो मैंने काटा था. कुछ लोगों की ऐसा कहने की आदत है, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो. कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है- पीएम मोदी

  • आज से करीब 50 साल पहले इस योजना पर काम शुरू हुआ था और आज इसका काम पूरा हुआ है. जब इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था तो इसकी लागत 100 करोड़ से भी कम थी, आज ये लगभग 10,000 करोड़ खर्च करने के बाद पूरी हुई है. पहले ही सरकारों की लापरवाही की 100 गुना ज्यादा कीमत देश को चुकानी पड़ी है- पीएम मोदी

  • हर किसान के खेत तक पानी पहुंचे यही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उसका सबूत है सरयू नहर परियोजना का पूरा होना है. जब सोच ईमानदार होती है तो काम दमदार होता है- पीएम मोदी

  • यूपी के सपूत देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से लगे हुए हैं. मैं मां पाटेश्वरी से उनके जीवन की रक्षा की प्रार्थना करता हूं. देश आज वरुण सिंह जी के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है- पीएम मोदी

  • मैं आज देश के उन वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दे रहा हूं जिनका 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर में निधन हो गया था. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी का जाना हर भारतप्रेमी, हर राष्ट्रभक्त के लिए बहुत बड़ी क्षति है- पीएम मोदी

  • हम ई पावन धरती कै बारंबार प्रणाम करितअ हय. आज हमें आदिशक्ति मां पाटेश्वरी के पावन धरती अउ छोट काशी कै नाम से विख्यात बलरामपुर कै धरती पा फिर आवे कै मौका मिला. आपसे हमें खूब आशीर्वाद मिला है- पीएम मोदी

  • पूर्वी उत्तर प्रदेश आज़ादी के बाद से लगातार उपेक्षित था. इस क्षेत्र में लोगों के मन में राष्ट्रीयता का भाव तो था लेकिन विकास के प्रति जज़्बे को पंख नहीं मिल पा रहे थे- सीएम योगी

  • सरयू नहर परियोजना ने अब तक 12 प्रधानमंत्री और 15 मुख्यमंत्री देखे. चार दशकों तक सरयू नहर परियोजना को लटकाने का श्रेय सपा, बसपा, कांग्रेस को जाता है- सीएम योगी

  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नदी जोड़ो परियोजना को साकार करने वाला यूपी देश का पहला राज्य है.

  • प्रदेश अकांक्षात्मक आठ जिलों में से चार को इस योजना का लाभ मिलेगा.

  • अटल जी की कर्मस्थली बलरामपुर में 9800 करोड़ की सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन होने जा रहा है.

  • यह सिंचाई क्रांति लाखों किसानों के जीवन में नई खुशहाली लाने का काम करेगी.

  • 6,227 गांवों की लगभग 15 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी.

सीएम योगी ने किया पीएम मोदी का स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 9,800 करोड़ रुपए की लागत से तैयार सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

बलरामपुर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बलरामपुर में सरयू नाहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं

29 लाख किसानों को आज बड़ी सौगात

मोदी-योगी की जोड़ी सरयू नहर परियोजना के जरिये पूर्वांचल के नौ जिलों बहराईच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर और महराजगंज के 29 लाख किसानों को आज बड़ी सौगात देने जा रही है. किसान आंदोलन के समाप्ति के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दांव यूपी के 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में बड़ा गेम चेंजर होगा

सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर अखिलेश का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज,11 दिसंबर को एक विशेष कार्यक्रम- सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंच रहे हैं. इस बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए. 22 में फिर सपा का नया युग आएगा विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा!

15 दिसंबर को घर जाएंगे राकेश टिकैत

किसान आंदोलन के लिए जुटे किसान अब वापस जाने लगे हैं. गाज़ीपुर बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, आज से किसान अपने-अपने घर जा रहे हैं लेकिन हम 15 दिसंबर को घर जाएंगे क्योंकि देश में हज़ारों धरने चल रहे हैं, हम पहले उन्हें समाप्त करवाएंगे और उन्हें घर वापस भेजेंगे.

13 दिसंबर को वाराणसी में बंद रहेंगे स्कूल

13 दिसंबर को पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए वाराणसी आ रहे हैं. इस मौके पर जिले में हजारों लोगों की भीड़ रहेगी. ऐसे में आवागमन की समस्या को देखते हुए सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी की ओर से ये आदेश जारी किया गया है.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आज अयोध्या का दौरा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. मंत्री यहां विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही गुरुदेव पैलेस में जिला संचालन समिति और विधानसभा संचालन समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इस मीटिंग में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे

लखनऊ में लावारिश अटैची मिलने से मचा हड़कंप

लखनऊ में हुसैनगंज स्थित एक होटल के बाहर लावारिश अटैची मिलने से शनिवार सुबह हंगामा मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत ही बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दे दी है. आस-पास से लोगों को हटवा लिया गया है.

किसान आंदोलन आज खत्म

किसानों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है, आज गाजीपुर और सिंघू बॉर्डर पर बहुत सारे किसान संगठन ट्रैक्टरों में सामान लादकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं. शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. किसान आंदोलन की वापसी के साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और ट्रक पहुंचने शुरू हो गए हैं.

आज 'सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना' का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज,11 दिसंबर को एक विशेष कार्यक्रम- सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंचेंगे. पीएम ने ट्वीट कर ट्वीट कर बताया कि यह परियोजना पूर्वी उ.प्र. में सिंचाई संबंधी समस्याओं का समाधान करेगी और हमारे मेहनती किसानों की मदद करेगी.

Exit mobile version