UP Breaking News LIVE: काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे बीजेपी शासित राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम, जेपी नड्डा भी मौजूद

UP Breaking News LIVE: उत्तर प्रदेश में मंगलवार, 14 दिसंबर की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 7:17 PM
an image

मुख्य बातें

UP Breaking News LIVE: उत्तर प्रदेश में मंगलवार, 14 दिसंबर की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ…

लाइव अपडेट

काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे बीजेपी शासित राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम

बीजेपी शासित राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम मंगलवार शाम काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना

पीएम मोदी का दो दिवसीय काशी दौरा सम्पन्न हो गया है. वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

शहंशाह बायोगैस प्लांट का दौरा

बीजेपी शासित प्रदेश के सीएम-डिप्टी सीएम ने शहंशाहपुर बायोगैस प्लांट का विजिट किया. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिलना गर्व की बात- सीएम योगी

सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं जयंती समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत की परंपरा, संस्कृति और सभ्यता को वैश्विक स्तर पर जो मान्यता मिली है, वह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व और हर्ष का विषय है.

ऐसे संकल्प ले, जिसमें देश के मनोरथ भी शामिल हों- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज आप सभी से कुछ संकल्प लेने का आग्रह करना चाहता हूं. ये संकल्प ऐसे होने चाहिए जिसमें सद्गुरु के संकल्पों की सिद्धि हो और जिसमें देश के मनोरथ भी शामिल हों. ये ऐसे संकल्प हो सकते हैं जिन्हें अगले दो साल में गति दी जाए, मिलकर पूरा किया जाए. जैसे एक संकल्प हो सकता है- हमें बेटी को पढ़ाना है, उसका स्किल डेवलपमेंट भी करना है. अपने परिवार के साथ साथ जो लोग समाज में ज़िम्मेदारी उठा सकते हैं, वो एक दो गरीब बेटियों के स्किल डेवलपमेंट की भी जिम्मेदारी उठाएं. एक और संकल्प हो सकता है पानी बचाने को लेकर. हमें अपनी नदियों को, गंगा जी को, सभी जलस्रोतों को स्वच्छ रखना है.

आज लोकल को ग्लोबल बनाया जा रहा है- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के समय सद्गुरु ने हमें मंत्र दिया था- स्वदेशी का. आज उसी भाव में देश ने अब ‘आत्मनिर्भर भारत मिशन’ शुरू किया है. आज देश के स्थानीय व्यापार-रोजगार को, उत्पादों को ताकत दी जा रही है, लोकल को ग्लोबल बनाया जा रहा है.

बनारस अब देश को नई दिशा दे रहा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि गौदोलिया में जो सुंदरीकरण का काम हुआ है, देखने योग्य बना है. वहां कितने ही लोगों से मेरी बातचीत हुई. मैंने मंडुवाडीह में बनारस रेलवे स्टेशन भी देखा. इस स्टेशन का भी अब कायाकल्प हो चुका है. पुरातन को समेटे हुए नवीनता को धारण करना, बनारस देश को नई दिशा दे रहा है.

प्रयास रहता है कि बनारस में हो रहे विकास कार्यों को गति देता रहूं- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जब मैं काशी आता हूं या दिल्ली में भी रहता हूं तो प्रयास रहता है कि बनारस में हो रहे विकास कार्यों को गति देता रहूं. कल रात 12 बजे के बाद जैसे ही मुझे अवसर मिला, मैं फिर निकल पड़ा था अपनी काशी में जो काम चल रहे हैं, जो काम किया गया है, उनको देखने के लिए.

बनारस के विकास से पूरे भारत के विकास का बनता है रोडमैप

पीएम मोदी ने कहा कि बनारस जैसे शहरों ने मुश्किल से मुश्किल समय में भी भारत की पहचान के, कला के, उद्यमिता के बीजों को सहेजकर रखा है. जहां बीज होता है, वृक्ष वहीं से विस्तार लेना शुरू करता है और इसीलिए आज जब हम बनारस के विकास की बात करते हैं, तो इससे पूरे भारत के विकास का रोडमैप भी बनता है.

हमारा देश अद्भुत है- पीएम मोदी

सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्था की 98वीं वर्षगांठ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा देश इतना अद्भुत है कि, यहां जब भी समय विपरीत होता है, कोई न कोई संत-विभूति, समय की धारा को मोड़ने के लिए अवतरित हो जाती है. ये भारत ही है जिसकी आज़ादी के सबसे बड़े नायक को दुनिया महात्मा बुलाती है.

काशी की शक्ति अक्षुण्य है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमराहा में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं वर्षगांठ समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी की शक्ति अक्षुण्ण है और उसका विस्तार भी होता रहता है. कल काशी ने महादेव को भव्य विश्वनाथ धाम समर्पित किया.

स्वर्वेद महामंदिर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर में सदगुरु सदाफलदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

लखीमपुर खीरी घटना पूर्व नियोजित

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रही टीम का कहना है कि यह घटना एक 'पूर्व नियोजित साजिश' थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए.

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला

कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लखीमपुर घटना का मामला एक बार फिर से उठाया है, राहुल ने ट्वीट कर कहा, मोदी जी, फिर से माफ़ी मांगने का टाइम आ गया, लेकिन पहले अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से हटाओ. सच सामने है!

मायावती ने किया बीजेपी का घेराव

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है, मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा बैक-टू-बैक घोषणाओं से भाजपा को कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि नई परियोजनाओं का शिलान्यास और आधी-अधूरी परियोजनाओं का उद्घाटन भाजपा को अपने वोटों का विस्तार करने में मदद नहीं करेगा.

बुधवार से यूपी विधान सभा का शीतकालीन सत्र

यूपी विधान सभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. ये सत्र 15 से 17 दिसंबर तक चलेगा. सत्र के दौरान योगी सरकार अनुपूरक बजट, लेखानुदान पेश करेगी. सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है.

अखिलेश यादव का जौनपुर दौरा

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज से जौनपुर के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे. पूर्व सीएम जौनपुर की विधानसभाओं में करेंगे जनसंपर्क. अखिलेश यादव सुबह करीब 10 बजे जौनपुर पहुंच जाएंगे.

पीएम की आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, मंगलवार को वाराणसी में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे

Exit mobile version