UP Breaking News LIVE: काशी में अन्नपूर्णा देवी की प्राण-प्रतिष्ठा, CM योगी आदित्यनाथ ने चांदी छत्र चढ़ाई

UP Breaking News LIVE: उत्तर प्रदेश में आज क्या रहेगा खास, किस पार्टी की होगी चुनावी रैली और कौन किस पर करेगा सियासी हमले. उत्तर प्रदेश की आज (15 नवंबर) की हर छोटी-बड़ी चुनावी हलचल को जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2021 3:34 PM
an image

मुख्य बातें

UP Breaking News LIVE: उत्तर प्रदेश में आज क्या रहेगा खास, किस पार्टी की होगी चुनावी रैली और कौन किस पर करेगा सियासी हमले. उत्तर प्रदेश की आज (15 नवंबर) की हर छोटी-बड़ी चुनावी हलचल को जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ.

लाइव अपडेट

बस पलटने से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल

Jhansi News : यात्रियों से भरी बस पलटने से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेेेजा गया है. झांसी के समथर थाना क्षेत्र की है घटना.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण में मानकों के साथ मजाक : अखिलेश यादव 

Lucknow News : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को राजधानी में एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण में मानकों के साथ मजाक किया गया है.

बिरसा मुंडा की 146वीं जयंती समारोह में शामिल हुए CM योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल सभागार चौकाघाट में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर राष्ट्र नायक, स्वाधीनता संग्राम सेनानी व क्रांतिदूत बिरसा मुंडा की 146वीं जयंती समारोह में शामिल होने पहुचे।

आजम खान की आज कोर्ट में पेशी

Lucknow News :सीतापुर जेल से आजम खान को लेकर पुलिस लखनऊ रवाना, जल निगम भर्ती घोटाले के मामले में CBI एंटी करप्शन कोर्ट में होगी पेशी.

मुरादाबाद : प्रतिज्ञा पदाधिकारी सम्मेलन में नहीं आएंगी प्रियंका गांधी

Morabad News : मुरादाबाद सोमवार को आयोजित किए गए प्रतिज्ञा पदाधिकारी सम्मेलन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आना कैंसिल हो गया है. उन्हें तेज वायरल फीवर की समस्या है. अब प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू करेंगे कार्यक्रम को सम्बोधित.

 शादी से पहले संबंध बनाने का दबाव

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक शादी से पहले युवती पर संबंध बनाने का दवाब बना रहा था. युवती ने शादी से पहले संबंध बनाने से इंकार कर दिया. इससे खफा युवक ने शादी से 11 दिन पहले रिश्ता खत्म कर दिया.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

तस्वीरों में दिखा पूजन का भव्य नज़ारा...

सीएम के साथ मौजूद रहे ये दिग्गज

इस भव्य पूजन के आयोजन में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी शामिल हैं. साथ ही, प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी एवं प्रदेश सरकार के एक अन्य मंत्री अनिल राजभर भी इस अवसर पर मौजूद रहे.

सीएम पूजा करने के बाद विश्वनाथ धाम की ओर रवाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां अन्नपूर्णा के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करने के साथ ही चांदी की छत्र मां अन्नपूर्णा को समर्पित की. इससे पूर्व मां अन्नपूर्णा की पालकी को सीएम योगी ने कांधा देकर मंदिर परिसर में प्रवेश कराया. इस बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सीएम विधिवत पूजा की गई. खुद अपने हाथों से माँ अन्नपूर्णा की प्रतिमा को सीएम ने स्थापित किया. सीएम पूजा करने के बाद विश्वनाथ धाम की ओर रवाना हुए.

उत्तर प्रदेश में जीका वायरस के 96 एक्टिव केस

कानपुर में जीका वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को एसीएस (हेल्थ) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कानपुर शहर में अभी तक जीका वायरस के 123 मामले मिले हैं. इसमें एक केस कन्नौज और तीन लखनऊ के हैं. अभी जीका वायरस के एक्टिव केस की संख्या 96 है.

वाराणसी में आज अन्नपूर्णा देवी की प्राण-प्रतिष्ठा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार की देर रात वाराणसी के दो दिवसी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने सर्किट हाऊस में पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत की. सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और कॉरिडोर के काम का जायजा लिया.

Exit mobile version