लाइव अपडेट
विधायक शोएब अंसारी मन्नू के गनर की मौत
Ghazipur News: विधायक शोएब अंसारी मन्नू के गनर की ईलाज के दौरान मौत हो गई. उन पर कुछ दिन पहले ही जानलेवा हमला किया गया था. इस बीच बदमाशों ने उन पर हमला करके उनके पास से कार्बाइन लूट लिया गया था. इस बीच उन पर चाकुओं से हमला किया गया था. यह हादसा उन पर तब हुआ था जब वे ट्रेन से लखनऊ जा रहे थे.
रिश्वत लेने के आरोप में क्षेत्राधिकारी को सिपाही बनाने का निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिश्वत लेने के आरोप में क्षेत्राधिकारी को सिपाही बनाने का निर्देश जारी कर दिया है. सीएम योगी ने रामपुर के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी- नगर विद्या किशोर शर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में मूलपद पर प्रत्यावर्तित करने का निर्देश दिया है. विद्या किशोर शर्मा 2021 में रामपुर ने तैनात थे, जहां पर रिश्वत के मामले में प्रशासनिक आधार पर तबादला हुआ और जांच में दोषी पाए गये. इस समय जालौन पीटीसी में तैनाती है.
आज हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी दो नंवबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वे यहां हमीरपुर के बड़सर विधानसभा के सभा स्थल बुम्वलू में जनसभा को संबोधित करेंगे. हिमाचल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने सीएम को भी स्टार प्रचारक बनाया है. सीएम योगी की रैली के मद्देनजर बड़सर में सुरक्षा व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
ज्ञानवापी मामले में आज से जिला अदालत में होगी सुनवाई
ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी मामले में आज फिर से जिला जज कोर्ट में सुनवाई होनी है. तहखाने और पश्चिमी दीवार हटाने को लेकर सुनवाई होगी. हिंदुपक्ष की याचिका पर कोर्ट में आज सुनवाई होगी. हिंदुपक्ष ने ज्ञानवापी में मिले तहखाने का सर्वे कराने की मांग की है. साथ ही पश्चिमी दीवार को हटाने की कोर्ट से मांग की है.
लुलु मॉल में 39 मिनट में जलाए 350 दीये
लखनऊ के लुलु मॉल ने रिले में तेल के दीये जलाने वाले अधिकांश लोगों के लिए एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है. 'पहले 250 दीये जलाने का विश्व रिकॉर्ड था, लेकिन आज हमने 39 मिनट में 350 दीये जलाए,'
यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बरेली दौरा आज
यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज बरेली के दौरे पर रहेंगे. यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.