लाइव अपडेट
मालदा टाउन-आनंद विहार के बीच 31 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन, वाराणसी, लखनऊ भी रुकेगी
रेलवे मालदा टाउन-आनंद विहार के बीच 31 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ट्रेन संख्या 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को सुबह 9.05 बजे मालदा से चलेगी. रास्ते में यह मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद सहित कई स्टेशन पर रुकेगी. मंगलवार को यह ट्रेन दोपहर 1.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 03436 आनंद विहार टर्मिनल से 1 नंवबर और 8 नवंबर को चलेगी.
नई दिल्ली से भागलपुर के लिए 27 अक्टूबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन
आगामी त्यौहार के मद्देनजर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन और अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी के लिये रेलवे नई दिल्ली से भागलपुर के लिए 27 अक्टूबर को स्पेशल रेलगाड़ी सं0 04050 चलाएगा. 04050 नई दिल्ली-भागलपुर त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27.10.2022,को नई दिल्ली से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 04050 नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं0 , पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, , बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, कियूल, जमालपुर, तथा सुल्तान गंज स्टेशनों पर ठहरेगी .
IAS रेणुका कुमार का वीआरएस मंजूर
यूपी में तीन IAS अफसरों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS)की मांग की थी. वर्ष 1987 बैच की आईएएस रेणुका कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आयी थी. माना जा रहा था कि उन्हें यूपी सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. लेकिन उन्होंने वीआरएस मांगकर सभी कयासों पर विराम लगा दिया था. अब सीएम योगी ने उनका वीआरएस को मंजूरी दे दी है.
प्लेटलेट्स की जगह मौसमी का जूस चढ़ाने वाला ग्लोबल अस्पताल होगा ध्वस्त, आदेश जारी
मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसमी का जूस चढ़ाने वाला ग्लोबल अस्पताल को ध्वस्त किया जाएगा. यह अस्पताल अवैध रूप से बने मकान में संचालित था. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं. नर्सिंग होम को 28 अक्टूबर तक खाली करने के निर्देश दिये गये हैं. इस नर्सिंग होम को पहले ही अवैध निर्माण का नोटिस जारी किया जा चुका था. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी. अब मरीज को मौसमी का जूस चढ़ाने के मामले का खुलासा होने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.