लाइव अपडेट
सपा विधायक आजम खान को रामपुर कोर्ट ने दोषी करार दे दिया
सपा विधायक आजम खान को रामपुर कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. थोड़ी देर में सजा का ऐलान किया जाएगा. अगर दो साल से ज्यादा की सजा हुई तो आजम खान की विधायकी जा सकती है. हेट स्पीच का यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़ा है. कथित रूप से आजम खान ने रामपुर की मिलक विधानसभा में एक चुनावी भाषण के दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं. इसकी शिकायत भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने की थी. इसी मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट आज फैसला सुनाएगी.
सीएम योगी केजीएमयू में करेंगे थोरेसिक व वस्कुलर सर्जरी विभाग का उद्घाटन
CM योगी आदित्यनाथ केजीएमयू में प्रदेश के पहले थोरेसिक व वस्कुलर सर्जरी विभाग का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वह पेथोजेन रिडक्शन मशीन का भी लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व चिकित्सा राज्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
प्रयागराज में हंडिया टोल प्लाजा पर भीषण हादसा, 4 महिलाओं, 1 बच्चे सहित 5 की मौत
प्रयागराज में हंडिया टोल प्लाजा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक टवेरा कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गयी. जिससे 4 महिलाओं और 1 बच्चे समेत पांच लोगों की हुई मौत हो गयी. 5 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हुये हैं. बताया जा रहा है कि टवेरा कार कानपुर से वाराणसी की ओर जा रही थी. हंडिया थाना पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा है. शवों का पंचनामा किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दु:ख जताया है और घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं.