लाइव अपडेट
UPTET में नकल कराने वाले गिरोह के 16 लोग गिरफ्तार
प्रयागराज में एसटीएफ ने यूपीटीईटी में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना व सॉल्वर सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यूपी टीईटी पेपर लीक के दोषियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट- योगी
यूपीटीईटी 2021 पेपर लीक होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोषियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. दोषियों के खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त होगी. इसके अलावा, सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार परीक्षार्थियों के साथ है. एक माह के अंदर फिर से परीक्षा होगी.
Tweet
हर गांव में बनाया जाएगा एक खेल मैदान- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में कहा कि प्रदेश सरकार ने तय किया है कि राज्य के हर गांव में एक खेल मैदान बनाएंगे और बड़े पैमाने पर खेल मैदान बन भी रहे हैं. हर विकास खंड में स्टेडियम व मिनी स्टेडियम बनाने का कार्य चल रहा है. साथ ही हर ग्राम पंचायत में ओपन जिम निर्माण की प्रक्रिया चल रही है.
हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवरिया दौरे पर पहुंचे, यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 70 सालों में उत्तर प्रदेश में सिर्फ़ 12 मेडिकल कॉलेज बने थे. पिछले 5 सालों में प्रदेश में 33 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. हर ज़िले में मेडिकल कॉलेज होगा, इस लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है.
70 सालों में उत्तर प्रदेश में सिर्फ़ 12 मेडिकल कॉलेज बने थे। पिछले 5 सालों में प्रदेश में 33 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। हर ज़िले में मेडिकल कॉलेज होगा, इस लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है: देवरिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/zT1D3ZP2j2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2021
प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर गंभीर आरोप
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा- भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है. आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया. हर बार पेपर आउट होने पर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है.
भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 28, 2021
हर बार पेपर आउट होने पर @myogiadityanath जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है। pic.twitter.com/gdEz5az7iq
अखिलेश का योगी सरकार पर हमला
UPTET परीक्षा का पेपर लीक मामले में सपा सुप्रीमो ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा- 'UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है. उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है. बेरोज़गारों का इंक़लाब होगा बाइस में बदलाव होगा!'
UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 28, 2021
उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है।
बेरोज़गारों का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा!
पेपर लीक मामले में अब तक 23 लोग गिरफ़्तार
UPTET परीक्षा का पेपर लीक मामले में एडीजी प्रशांत कुमार का बड़ा बयान आया है. प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से अब तक 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनके पास से परीक्षा पत्र की फोटोकॉपी मिली है. परीक्षा एक महीने के अंदर फिर से कराई जाएगी.
UP TET पेपर लीक गिरफ्तारी शुरू
UP TET परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में मेरठ एसटीएफ ने शामली से 3 और मेरठ से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. शामली जिले से गिरफ्तार लोगों की पहचान मनीष उर्फ मोनू, रवि पुत्र विनोद, धर्मेंद्र पुत्र कुंवरपाल के रूप में हुई है. सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शामली में पकड़े गए तीन आरोपियों पर पेपर खरीदकर अभ्यर्थियों को बेचने का आरोप है.
एसटीएफ ने शुरू की छापेमारी
यूपी टीईटी का पेपर लीक की खबर के बाद STF ने प्रदेश भर में छापेमारी की. इस दौरान प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद में कई लोगों की गिरफ्तार भी की गई है. फिलहाल, प्रशासन की ओर से परीक्षा की नई डेट्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.
UP TET का पेपर लीक, परीक्षा कैंसिल
UP TET का पेपर लीक होने के चलते परीक्षा कैंसिल कर दी गई है.. यह परीक्षा एक महीने बाद दोबारा आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को दोबारा फीस परीक्षा के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी, एसटीएफ मामले की जांच में जुट गई है. पेपर शुरू होने से पहले मथुरा गाजियाबाद बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हो गया था.
मथुरा में धारा 144 लागू
मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के विवाद के बीच हिंदूवादी संगठनों के ऐलान से पुलिस हरकत में आ गई है. मथुरा में 6 दिसंबर से पहले धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं पुलिस ने लोगों से 6 दिसंबर के किसी भी कार्यक्रम में शामिल न होने की अपील की है.
पहली डोज लेने वालों की संख्या 11 करोड़ के पार
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. शनिवार को प्रदेश भर में 14 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. प्रदेश में अब पहली डोज लेने वालों की संख्या बढ़कर 11.02 करोड़ हो गई है, जबकि दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 4.81 करोड़ पर पहुंच गई है.
सीएम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का लिया जायजा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार देर रात वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया.