Loading election data...

UP Breaking News LIVE: अखिलेश का बीजेपी पर हमला, कहा- काशी में अक्षयवट को आघात पहुंचाने वालों का क्षय निश्चित

UP Breaking News LIVE: उत्तर प्रदेश में मंगलवार, 30 नवंबर की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 10:58 AM
an image

मुख्य बातें

UP Breaking News LIVE: उत्तर प्रदेश में मंगलवार, 30 नवंबर की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ…

लाइव अपडेट

अखिलेश के निशाने पर फिर बीजेपी

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, काशी में ‘अक्षयवट’ को आघात पहुंचा ने वालों का ‘क्षय’ निश्चित है. भाजपा राजनीतिक दंभ से ग्रसित होकर जन भावना एवं जन संवेदना पर निरंतर प्रहार कर रही है. उप्र की जनता भाजपा को जड़ से उखाड़ देगी.

प्रियंका का बीजेपी पर हमला

कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, भाजपा की दूरबीन के ढोल सुहावने हैं लेकिन असलियत में यूपी में अपराध के आंकड़े डरावने हैं. मुख्यमंत्री के क्षेत्र में कानून व्यवस्था अपराधियों के सामने सरेंडर है, बाकी प्रदेश का हाल आप समझ सकते हैं.

कोरोना के साये में मथुरा

मथुरा में कोरोना के मामले एक बार फिर सामने आने लगे हैं. डॉ. भूदेव कोविड कंट्रोल प्रभारी के मुताबिक, इस हफ्ते लगातार कोविड के मामले मिले हैं. वृंदावन में शीतल छाया में बाहर से आए विदेशी नागरिक कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. 8 विदेशी नागरिक अभी तक इस हफ्ते में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी यूरोपीय देशों से हैं.

दिसंबर को हमारी बैठक है- राकेश टिकैत

किसानों के घर वापसी को किसान नेता राकेश टिकैत ने अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि, MSP और किसानों पर मुकदमा वापस किए बिना कोई किसान यहां से नहीं जाएगा. 4 दिसंबर को हमारी बैठक है.

वाराणसी में दिखे प्रवासी साइबेरियाई पक्षी

प्रवासी साइबेरियाई पक्षियों के आगमन ने वाराणसी में गंगा घाटों की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं. वीडियो में देखें गंगा घाटों की खूबसूरती

मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर में पुलिस टीम ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ़्तार किया है. आईजी क़ानून व्यवस्था डॉ. संजीव गुप्ता ने बतााय कि, लखनऊ, उत्तर प्रेदश आरोपी के पास से अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में 1 करोड़ रुपए कीमत वाली करीब 530 ग्राम अवैध चरस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई.

4 नाइजीरियन गिरफ्तार

नोएडा के ADCP रणविजय सिंह ने बताया कि 4 नाइजीरियन नागरिकों को दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया है,. इन्होंने एक महिला से धोखाधड़ी करके 27 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे. इनके पास से 4 लैपटॉप, 36 मोबाइल फोन, 4 डोंगल सहित 3 लाख से अधिक रुपए ज़ब्त किए गए हैं:

1 दिसंबर तक बंद रहेगा बाबा विश्वनाथ धाम

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर 30 नवंबर और 1 दिसंबर को मंदिर परिसर में कुछ निर्माण गतिविधियों की सुविधा के लिए जनता के लिए बंद रहेगा. 29 नवंबर को भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मंदिर बंद रहा. ये जानकारी वाराणसी आयुक्त दीपक अग्रवाल ने दी है.

मेरठ में अब FREE WiFi  की सुविधा

मेरठ नगर आयुक्त मनीष बंसल ने बताया कि, नगर निगम सार्वजनिक स्थलों पर फ्री वाईफाई की सुविधा दे रहा है. जिला अस्पताल और सोहराबगेट बस अड्डे पर फ्री वाइफाई की सुविधा शुरू हो गई है. कुछ अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया गया है, जहां जल्द फ्री वाईफाई सुविधा दी जाएगी.

Exit mobile version