UP Breaking News Live Updates: कानपुर युनिवर्सिटी के वीसी विनय पाठक के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2022 10:49 PM

मुख्य बातें

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

कानपुर युनिवर्सिटी के वीसी विनय पाठक के खिलाफ FIR दर्ज

कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक और उनके करीबी बताए जा रहे अजय मिश्रा के ख़िलाफ़ लखनऊ के इंदिरानगर थाने में FIR दर्ज की गई है. सूत्रों के मुताबिक, STF ने अजय मिश्रा की गिरफ़्तारी कर ली है. वीसी पाठक पर डॉ भीमराव अंबेडकर विवि आगरा के कुलपति पद पर रहते हुए बिल पास करने के नाम पर 15 प्रतिशत कमीशन लेने, रंगदारी मांगने, धमकी और गाली-गलौज सहित भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा में एफआइआर दर्ज कराई गई है. यह मुकदमा डिजिटेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक ने दर्ज कराया है मुकदमा.

कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति विनय पाठक और उनके करीबी बताए जा रहे अजय मिश्रा के ख़िलाफ़ लखनऊ के इंदिरानगर थाने में FIR दर्ज की गई है. सूत्रों के मुताबिक, STF ने अजय मिश्रा की गिरफ़्तारी कर ली है. वीसी पाठक पर डॉ भीमराव अंबेडकर विवि आगरा के कुलपति पद पर रहते हुए बिल पास करने के नाम पर 15 प्रतिशत कमीशन लेने, रंगदारी मांगने, धमकी और गाली-गलौज सहित भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा में एफआइआर दर्ज कराई गई है. यह मुकदमा डिजिटेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक ने दर्ज कराया है मुकदमा.

सीएम योगी आदित्यनाथ छठ पूजा स्थल पहुंचे, दी बधाई

सीएम योगी लक्ष्मण मेला स्थल पर आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने छठ पूजा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि मंगलकामना करता हूं यह लोक आस्था का पर्व है और पूरा समाज मिलकर इस आयोजन के साथ जुड़ता है. इसमें अंत:करण व बाह्य शुद्धि पर ध्यान दिया जाता है.

सीएम योगी ने द‍ी छठव्रत‍ियों को बधाई  

सीएम योगी आ‍द‍ित्‍यनाथ ने एक वीडि‍यो जारी करते हुए कहा, 'लोक आस्था, प्रकृति प्रेम, पवित्रता आ सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर हमरे तरफ से आप सब माता बहिन आ भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत मंगलकामना छठी मइया के किरपा से हमरे प्रदेश में सबके जीवन में सुख आ खुशहाली बनल रहे, इहे प्रार्थना बा, जय जय छठी मईया'

छठ पूजा : आज शाम को डूबते सूर्य को द‍िया जाएगा अर्घ्‍य

आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है. आज के दिन संध्या अर्घ्य दिया जाता है. संतान प्राप्ति और संतान की उन्नति के लिए रखा जाने वाला चार दिवसीय छठ पर्व शुरू हो चुका है. इस साल छठ पूजा 28 अक्‍टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलने वाली है. पूरब के इस त्‍योहार को महापर्व की संज्ञा दी जाती है.

Next Article

Exit mobile version