लाइव अपडेट
भारत में आतंकवाद की कोई जगह नहीं- सीएम योगी
हिमाचल प्रदेश के ज्वाली में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, कांग्रेस ने कश्मीर को 370 दी, लेकिन BJP की सरकार ने धारा 370 को समाप्त किया. 370 की समाप्ति के साथ ही आतंकवाद की अंतिम ताबूत में कील ठोकने का काम BJP ने किया, अब भारत में आतंकवाद की कोई जगह नहीं होगी.
यूपी एटीएस ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआईएस) और जेएमबी (जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश) में अल-कायदा से जुड़े कुछ गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद सहारनपुर (यूपी) और हरिद्वार (उत्तराखंड) से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
उत्तर रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में की कटौती
उत्तर रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में की कटौती की है. इस दौरान कुल 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दरें घटाकर 10 रुपये कर दी गई हैं. रेखा शर्मा, वरिष्ठ डीसीएम, एनआर ने बताया कि, दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमतें बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई हैं, जिसे अब कम कर दिया गया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज ज्ञानवापी विवाद मामले की सुनवाई
वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होनी है. वहीं दूसरी ओर ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की जिला अदालत में भी नियमित सुनवाई शुरू हो चुकी है.
आगरा में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने तीन पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई
एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष निबोहरा मनोज कुमार शर्मा तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए हैं. इसके अलावा निबोहरा थाने के दरोगा चंद्रभान सिंह को भी निलंबित किया गया है. निबोहरा थाने में दर्ज मुकदमे में वादियां और उसके पुत्र से पुलिसकर्मियों द्वारा अनर्गल वार्तालाप के मामले में कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही थाना सदर के सीओडी चौकी प्रभारी को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.
सीएम योगी का आज हिमाचल दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वे यहां चुनावी दौरे पर रहेंगे. सुबह 9.15 बजे लखनऊ से रवाना होंगे और करीब 10.25 बजे गग्गल एयरपोर्ट, कांगड़ा पहुंचेंगे. जहां वे 11 बजे से समलाना ज़्वाली में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.