UP Breaking News LIVE: यूपी में 7 चरणों में होगा चुनाव, 10 फरवरी को प्रथम चरण के लिए वोटिंग
उत्तर प्रदेश में शनिवार, 8 जनवरी 2022 की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...
मुख्य बातें
उत्तर प्रदेश में शनिवार, 8 जनवरी 2022 की हर छोटी-बड़ी हलचल जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ…
लाइव अपडेट
यूपी में 7 चरणों में होगा चुनाव
भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. यूपी में 7 चरणों में चुनाव होगा. प्रथम चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी, द्वितीय चरण 14 फरवरी, तृतीय चरण 20 फरवरी, चतुर्थ चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण-7 मार्च और 10 मार्च को मतगणना होगी.
यूपी में कोरोना के 6,411 नए मामले
यूपी एसीएस स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 6,411 नए मामले सामने आए, 171 ठीक हुए और 6 लोगों की मौत हुई। सक्रिय मामले 18,521 पर हैं और सकारात्मकता दर 2.91% है.
प्रयागराज में नर्सों ने डॉक्टरों पर लगाया अभद्रता का आरोप
प्रयागराज के एसआरएन में नर्सों ने डॉक्टरों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कामकाज ठप कर हंगामा शुरू कर दिया. नर्सों का आरोप है कि रात में आर्थोपेडिक विभाग के एक डॉक्टर नशे में धुत होकर पहुंचे और नर्सों के साथ अभद्रता की सारी हदें पार कर दी. रात में ड्यूटी करने वाली नर्सें अस्पताल में सुरक्षित नहीं हैं. नर्सों ने काम ठप कर दिया है और अतिथिगृह में एकत्र होकर प्रदर्शन कर रही हैं.
यूपी में 6 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले 6 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं.
लाल भरत कुमार पाल एएसपी सुरक्षा गोरक्षनाथ मंदिर
अमित कुमार झा स्टाफ ऑफिसर एडीजी लखनऊ
डॉ महेंद्र पाल सिंह एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर
इंदु प्रभा सिंह एएसपी क्राइम गोरखपुर।
विनय चंद्रा एएसपी यातायात अलीगढ़
विजय शंकर मिश्रा एएसपी नक्सल सोनभद्र बने
निर्वाचन आयोग करेगा चुनाव की तारीखों का ऐलान
भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3.30 बजे गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा.
सीएम योगी ने SGPGI के कोरोना प्रबंधन की प्रशंसा की
लखनऊ PGI के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SGPGI के कोरोना प्रबंधन की प्रशंसा की. सीएम योगी ने कहा, टीम वर्क के साथ कोरोना से जंग जारी है. उन्होंने कहा कि पहली-दूसरी लहर में कोरोना को नियंत्रित किया. बेहतर कोरोना प्रबंधन से काबू पाया गया
सपा सुप्रीमो की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज 1 बजे सपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता करेंगे. वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
गोरखपुर में बिस्किट फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं
गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के सेक्टर-13 के क्रेजी बिस्किट फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना पर अग्निशमन बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया. फैक्ट्री से क़रीब 100 मज़दूरों को सकुशल बाहर निकाला गया. मौक़े पर SSP और CFO मौजूद रहे. घटना आज सुबह 5 बजे की है. फिलहाल, टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है
यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का समय दिन ब दिन नजदीक आता जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है. साथ ही प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी आयोग बातचीत कर सकता है.