लाइव अपडेट
वाराणसी में मिले 375 नए संक्रमित
वाराणसी में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. रविवार को 375 नए संक्रमित मिले हैं. कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1378 हो गई है.
सपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र
सपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिये अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी, नवनीत सहगल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एडीजी अमिताभ यश को हटाने की मांग की है. सपा का कहना है कि इनके रहते हुए प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते हैं.
24 घंटे में मिले कोरोना के 7695 नए मामले
यूपी में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 7695 नए मामले मिले हैं. जबकि चार मरीजों की मौत हो गई. वहीं, 253 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
सुनील बंसल कोरोना पॉजिटिव
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
बोर्ड नहीं ले सकेंगे कमर्शियल वाहनों से एंट्री फीस
रक्षा मंत्रालय के एक आदेश के बाद लखनऊ सहित देश भर के 62 कैंटोनमेंट बोर्ड शनिवार आधी रात से अब कॅमर्शल वाहनों से एंट्री फीस नहीं वसूल सकेंगे.
राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे कोरोना पॉजिटिव
राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.
पहले चरण में 11 जिलों में चुनाव होंगे
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कहा कि पहले चरण में 11 जिलों में चुनाव होंगे. बूथों का पुलिस ने सत्यापन कर लिया है. हर थाने में एक पृथक चुनाव रजिस्टर रखे गए हैं. आबाकरी और पुलिस विभाग की संयुक्त रूप से 31 चौकियां लगाई हैं, एक इंस्पेक्टर और दो उपनिरक्षक तैनात रहेंगे. 6 महीने से अधिक कोई भी एनबीडब्ल्यू नहीं है. 65678 लोगों को पाबंद किया गया है. लाइसेंसी शस्त्र को जमा कराने की प्रक्रिया तज कर दी गई.
गोरखपुर कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 396
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को गोरखपुर में 145 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें 121 शहरिया और 24 ग्रामीण क्षेत्र के हैं, गोरखपुर जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 396 हो गई है
अलीगढ़ में कोरोना के 94 नए मामलों की पुष्टि
अलीगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में यहां 94 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पिछले 8 दिनों में 340 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
बीजेपी प्रवक्ता की प्रेस कॉन्फ्रे्ंस
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी आज 9 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ पर पत्रकार वार्ता करेंगे.
गुरुद्वारा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने माथा टेका
लखनऊ के नाका स्थित गुरुद्वारा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने माथा टेका. सिख समुदाय के त्योहारों में पहले भी शामिल हो चुके हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
पीलीभीत सांसद वरुण गांधी कोरोना पॉजिटिव
पीलीभीत सांसद वरुण गांधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि, 3 दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद, मजबूत लक्षणों के साथ मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही कहा कि, अब हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच में हैं. चुनाव आयोग से अपील की है कि उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को कोरोना का बूस्टर डोज लगना चाहिए.
मायावती की पार्टी के खास लोगों के साथ बैठक
बसपा अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कॉऩ्फेंस में कहा कि, चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा की है. मुख्य चुनाव आयोग ने जो भी चुनाव आचार सहिता लागू की है, हमारी पार्टी उसका पालन करेगी. आज मैंने लखनऊ प्रदेश कार्यालय में उम्मीदवारों के फाइनल चयन करने को लेकर पार्टी के खास लोगों की बैठक बुलाई है.
आज 10 बजे मायावती की प्रेस कॉन्फेस
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बीच बसपा अध्यक्ष मायावती की आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फेस करने जा रही हैं. चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मायावती आज बात कर सकती हैंं
नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर मिली है. सेक्टर 94 के सुपरटेक टॉवर के पास हुई मुठभेड़ में 3 बदमाशों के गोली लगी है.
लखनऊ में कोरोना के 797 नए मामले
देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 797 नए मामलों की पुष्टि की गई है. यहां कोरोना मामलों की संख्या 2500 के पार हो गई है. शुक्रवार को 577 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.