लाइव अपडेट
रामपुर में लुलु ग्रुप की मीट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, गैस लीक होने से दो मजदूरों की मौत
रामपुर में लुलु ग्रुप की मीट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित मीट फैक्ट्री में गैस प्लांट में काम करते वक्त दो कर्मचारियों की मौत हो गई. जबकि 2 कर्मचारी गंभीर हो गए. गंभीर कर्मचारियों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
ईडी ने जब्त की गायत्री प्रजापति की करोड़ों की संपत्ति
ईडी ने सपा के पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की लखनऊ और अमेठी में करोड़ों की जमीन जब्त कर ली है. जिसमें लखनऊ के मोहनलालगंज में करोड़ों की चार बीघा जमीन जब्त की गई है. वहीं दूसरी ओर अमेठी में पांच भूखंडों को कब्जे में लिया गया है.
लखनऊ कमिश्नरेट में प्रभारी निरीक्षकों के तबादले, आलोक राव बने प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट
लखनऊ कमिश्नरेट में प्रभारी निरीक्षकों के तबादले. आलोक राव प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट बने. वहीं तेज बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पारा बने और दधिबल तिवारी प्रभारी मॉडस ऑपरेंडी सेल बने हैं.
गाजियाबाद में डेयरी में लगी भीषण आग, 8 पशुओं और संचालक की मौत
गाजियाबाद में डेयरी में भीषण आग लगने से 8 पशुओं और डेयरी संचालक की मौत. यह आग संगम विहार कॉलोनी स्थित डेयरी में लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया है और जांच में जुटी.
वाराणसी ज्ञानवापी मामले में आज सुनवाई होगी.
वाराणसी ज्ञानवापी मामले में आज सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए आज, 8 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मगतणना शुरू हो चुकी है. इस बीच एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, आज मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, और रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना होगी. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. ईवीएम को अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में रखा गया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उचित जांच की जाएगी.
मैनपुरी, रामपुर और खतौली में मतगणना आज
मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए आज, 8 दिसंबर को मगतणना होनी है. पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. उपचुनाव की मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है. इसके लिए प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है.