लाइव अपडेट
कानपुर की घटना के बाद राजधानी लखनऊ में बढ़ी सतर्कता
कानपुर की घटना के बाद राजधानी में बढ़ाई गई सतर्कता. हज़रतगंज थाना क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस की गस्त. हज़रतगंज के पार्क रोड विधानसभा मुख्यमंत्री आवास मंत्री आवास व कालोनियों में भारी संख्या में पुलिस कर रही गस्त. इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला के नेतृव पुलिस कर रही गस्त.
मलिहाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. मृतक का नाम चैनु बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गयी.
PM के दौरे के बीच कानपुर में हिंसा, लाठीचार्ज
भाजपा नेत्री नूपुर के मोहम्मद साहब के संदर्भ में दिए गए एक बयान पर शुक्रवार को कानपुर में बवाल हो गया है. पुलिस सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई. इसके बाद यतीमखाना स्थित सद्भावना चौकी के पास दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. भीड़ जुटने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया. इसके हालात तनाव पूर्ण हो गए.
यूपी से राज्यसभा जाने वाले 11 चेहरे निर्विरोध निर्वाचित
राज्यसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. यूपी की राज्यसभा की 11 सीटों में से आठ पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए. तीन सीटों पर समाजवादी पार्टी और उसके समर्थित प्रत्याशियों की जीत हो गयी है. इसको लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है.
अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से मरीज की मौत
संभल में झोलाछाप अस्पताल में महिला की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है. ऐसे में परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा है. मामले की जानकारी लगते ही विभाग के नोडल अधिकारी ने अस्पताल सीज कर दिया है. पूरा मामला हायरनगर के मुजफ्फरपुर के अलशिफा हॉस्पिटल का है.
वाराणसी में ज्ञानवापी को लेकर धर्म परिषद का आयोजन
वाराणसी में ज्ञानवापी को लेकर धर्म परिषद का आयोजन शुरू हो गया है. परिषद में मठाधीश, संत, महात्मा, सामाजिक कार्यकर्ता समेत इतिहासकार शामिल हैं. बैठक में ज्ञानवापी को लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है. वाराणसी के लमही स्थित सुभाष भवन में बैठक का आयोजन हो रही है.
गोरखपुर में डंपर और बोलेरो को टक्कर में तीन लोगों की मौत
गोरखपुर से सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां तेज रफ्तार डंपर ने बोलेरो को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि दो लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. डंपर चालक की लापरवाही से हादसा होना बताया जा रहा है. मौके से आरोपी डंपर चालक गिरफ्तार कर लिया गया है. कैंट थाना क्षेत्र के पैडलेगंज तिराहे की घटना है.
साइबर धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार
ADCP रणविजय सिंह ने बताया ने बताया कि, साइबर धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने नोएडा में 16 लोगों को गिरफ़्तार किया है. NTPC के रिटायर्ड व्यक्ति के साथ 62 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया. इंश्योरेंस के पैसे दिलाने के नाम पर यह ठगी की गई.
आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज महंत आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी है. आनंद गिरि, महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में आरोपी हैं. उन्हें नरेंद्र गिरी की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है. सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की है. आनंद गिरि सितंबर 2021 से नैनी सेंट्रल स्थित जेल में बंद है
वाराणसी में आज धर्म परिषद का आयोजन
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बीच आज काशी के सुभाष भवन में धर्म परिषद का आयोजन का ऐलान किया गया है. धर्म परिषद की शुरुआत आज सुबह 10 बजे से होगी. इस धर्म परिषद में कई मठ से मठाधीश और साधु-संत समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और इतिहासकार शामिल होंगे. इस बैठक में ज्ञानवापी को लेकर कई प्रस्ताव पर चर्चा होने की खबर है. खबर है कि आज ज्ञानवापी में शिवलिंग जैसी दिख रही आकृति की पूजा करने पर भी रणनीति बनाई जा सकती है.
गाजियाबाद में एक गोदाम में लगी भीषण आग
गाजियाबाद के शहीद नगर के पास एक गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. CFO सुनील कुमार ने बताया कि, हमें सुबह 4:45 सूचना मिली कि गोल्डन रोडवेज लॉजिस्टिक के गोदाम में आग लगी है. ये आग पूरे परिसर में फैल गई थी. चारों तरफ से आग को बुझाया जा रहा है. घटना में किसी भी जान-माल की हानि नहीं हुई है.
लखनऊ में आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज यूपी की राजधानी लखनऊ में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की 1406 परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में हिस्सा लेंगे. सरकारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुबह लगभग 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हिस्सा बनेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज कानपुर दौरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज कानपुर दौरे पर हैं. जहां वे अपने पेतृक गांव परौंख भी जाएंगे. राष्ट्रपति के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. राष्ट्रपति के कानपुर आगमन को लेकर उन्नाव पुलिस अलर्ट को अलर्ट कर दिया गया है. बड़ी संख्या में फोर्स के साथ की नवाबगंज टोल प्लाजा पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई.