लाइव अपडेट
आगरा में सिपाही पर हमला कर आरोपी को छुड़ा ले गए
आगरा में सिपाही पर हमला कर आरोपी को छुड़ा कर ले गए चार लोग. जिला जेल से पेशी पर लाए थे आरोपी को. सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिरोजाबाद लाइन पर इलाके का रहने वाला है आरोपी विनय श्रोतीय. इस मामले में थाना बरहन में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए सभी चेक पॉइंट पर नाकाबंदी कर दी गई है. घटनास्थल पर सभी आलाधिकारी पहुंच चुके हैं.
जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, ऐसे समय में जब आसमान छूूती महंगाई, अति गरीबी व बढ़ती बेरोजगारी आदि के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त व तनावपूूर्ण है. तथा वे स्वंय ही अपनी सभी जरूरतों को सीमित कर रहे हैं, तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी है?
कानून से कहीं ज्यादा जागरुकता की जरूरत- मायावती
जनसंख्या नियंत्रण दीर्घकालीन नीतिगत मुद्दा जिसके प्रति कानून से कहीं ज्यादा जागरुकता की जरूरत किन्तु भाजपा सरकारें देश की वास्तविक प्राथमिकता पर समुचित ध्यान देने के बजाय भटकाऊ व विवादित मुद्दे ही चुन रही हैं तो ऐसे में जनहित व देशहित का सही से कैसे भला संभव? जनता दुखी व बेचैन है.
मुस्लिम पक्ष ने विष्णु शंकर जैन को लेकर दिया प्रार्थना पत्र
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से वादी के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को लेकर जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया है. इस प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है की वह सुप्रीम कोर्ट में सरकार का पक्ष रख रहे हैं, जबकि इस मामले में सरकार प्रतिवादी है. ऐसे में वह प्रतिवादी के वकील होते हुए वादी का पक्ष रख रहे है. इसी को लेकर इस प्रार्थना पत्र में आपत्ति की गई है.
लखीमपुर में पत्नी की निर्मम हत्या कर पति फरार
लखीमपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. यहां धारदार हथियार से पति ने पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई है. घरेलू विवाद के चलते पति ने हत्या,घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. घटना पसगवां के उचौलिया रूरा की है.
ज्ञानवापी विवाद को लेकर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी सुनवाई
ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी आज सुनवाई होनी है. वाराणसी की अदालत में 1991 में दाखिल हुआ था केस. केस की सुनवाई हो सकती है या नहीं. इस मामले को आज हाईकोर्ट तय करेगा. सर्वेक्षण कराए जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर भी बहस हो सकती है. पिछली सुनवाई पर हिंदू पक्ष ने अपनी बहस पूरी कर ली थी. अब आगे की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष अपनी बहस जारी रखेंगे. इसके बाद इस मामले में यूपी सरकार भी अपना पक्ष रखेगी. ज्ञानवापी विवाद मामले को लेकर 5 याचिकाएं दाखिल हैं।
गुरु पूर्णिमा पर सीएम योगी ने की विधि विधान से पूजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा पर विधि विधान के साथ कर रहे हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिग्विजय नाथ स्मृति भवन में आम जनता के साथ गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. जहां सभागार में शिष्य और श्रद्धालु को तिलक लगाने की परंपरा है.
तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम योगी आज गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधिश्वर की भूमिका में शिष्यों को आशीर्वाद देंगे. इसके अलावा सीएम आज शाम गुरु श्रीगोरक्षनाथ चिकित्सालय में तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही सीएम125 लीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन बनाने वाले संयन्त्र का भी लोकार्पण करेंगे.
अब्दुल्ला आजम की जन्मतिथि मामले में सुनवाई अगले हफ्ते
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार यानी 13 जुलाई को सपा के पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला के फर्जी जन्म प्रमाण बनाने के मामले में सुनवाई की. इस दौरान आजम की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अदालत में माना कि अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाणपत्र जारी हुए थे. उन्होंने अदालत में दलील दी कि पासपोर्ट अधिकारी ने भी सर्टिफिकेट को माना है. मगर ये फर्जीवाड़ा नहीं है.
बुलडोजर एक्शन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
योगी सरकार समेत अन्य राज्यों में की गई बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा हिंद की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले योगी सरकार ने मामले में हलफनामा दाखिल कर कहा कि प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत ही की गई है. इसके अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है, उन्हें हटाने के लिए पहले से ही नोटिस दिया गया था.