UP Breaking News Live: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 55 प्रस्तावों पर लगी मुहर
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...
मुख्य बातें
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…
लाइव अपडेट
ज्ञानवापी बनाम श्रृंगार गौरी मामले में अब अगली सुनवाई 21 जुलाई को
ज्ञानवापी बनाम श्रृंगार गौरी मामले में अब अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी. मंगलवार को किन्हीं कारणों से 1 घंटे विलंब से सुनवाई शुरू हुई थी. इस वजह से वादी संख्या एक राखी सिंह के वकील अपनी बहस पूरी नहीं कर पाए हैं.
लुलु मॉल का शुद्धिकरण करने पहुंचे जगद्गुरु परमहंस, हिरासत
लखनऊ के शहीद पथ स्थित लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को मॉल का शुद्धिकरण करने लिए जगद्गुरु परमहंस पहुंच गए. हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसे लेकर विवाद हो गया. मामला गहराता देख परमंहस को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लिया है.
बरेली में बंद कारखाने में मिला युवक का शव
शहर के किला थाने के बाकरगंज स्थित एक कारखाने में एक युवक का शव मिला है. यह शव 20 दिन पुराना बताया जा रहा. शव सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक माझा बनाने का काम करता था. बदबू आने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जांच में जुटी है.
योगी कैबिनेट की बैठक में 55 प्रस्ताव पास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई. बैठक में 55 प्रस्ताव पास हुए हैं. इनमें 20 नगर निकायों के सीमा विस्तार, और 18 नई नगर पंचायतों के गठन समेत अन्य फैसलों पर मुहर लगी है.
लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले चार युवक हिरासत में
लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले चार युवकों को हिरासत में लिया गया है. एडीसीपी साउथ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मॉल में नमाज अदा करने वाले चार युवकों को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है
Lucknow, UP | Four youth who offered prayers at Lulu Mall in Lucknow have been detained; further action is being taken: Rajesh Srivastava, ADCP South
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 19, 2022
योगी सरकार के मंत्रियों की आज प्रेस वार्ता
लखनऊ में आड परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह प्रेसवार्ता करेंगे. मंत्री सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक प्रेस वार्ता करेंगे. इसके बाद राज्यमंत्री असीम अरुण दोपहर 1.30 बजे करेंगे प्रेसवार्ता करेंगे, और अखिर में राज्यमंत्री गुलाब देवी दोपहर 2 बजे प्रेसवार्ता करेंगी.
अमरोहा पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
अमरोहा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. टीम ने यहां एक लाख के इनामी बदमाश उमर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. इस मुठभेड़ में एक सिपाही अखिलेश भी घायल हुए हैं. फिलहाल, दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से बाइक, तमंचा,कारतूस बरामद हुए हैं.
ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में आज फिर सुनवाई
ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में सोमवार 18 जुलाई को जिला जज वाराणसी एके विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई. इस ममाले में अब अगली सुनवाई 19 जुलाई यानी आज होनी है. 18 जुलाई को कुल 125 मिनट हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वकीलों के बीच बहस हुई. आज वादी नंबर 1 राखी सिंह के वकील शिवम गौड़ और मान बहादुर सिंह कोर्ट के सामने दलीलें पेश करेंगे. राखी सिंह के वकील शिवम गौड़ ने सोमवार को कोर्ट में 360 पन्ने की दलील रखी थी. ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन के अधिकार को लेकर कोर्ट में बहस हो रही है.