लाइव अपडेट
पूर्व सपा नेता निजाम कुरैशी गिरफ्तार
कानपुर पुलिस ने हिंसा की साजिश के प्रमुख आरोपी हयात जफर हाशमी के करीबी और समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता निजाम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है. कमिश्नर विजय सिंह मीणा की ओर से लगाई गई स्पेशल टीम ने उसे उस समय गिरफ्तार किया. वह दूसरे प्रदेश में भागने की फिराक में था.
Tweet
कासगंज पहुंचे नगर विकास मंत्री एके शर्मा
नगर विकास मंत्री एके शर्मा कासगंज पहुंच गए हैं. यहां नगर पालिका क्षेत्र में उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया. नगर विकास मंत्री ने गौशाला में गौ पूजन भी किया.
यमुना नदी में डूबे 2 लोगों की तलाश में जुटे गोताखोर
मथुरा में यमुना नदी में 2 लोगों के डूबने की खबर मिली है. मामले की जानकारी लगते ही गोताखोर दोनों लोगों की तलाश में जुट गए हैैं. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. मामला मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र का है
हाथरस में अब तक 50 लोगों की गिरफ्तारी
हाथरस में जुमे के नमाज के बाद हुए हिंसा के मामले में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. पुलिस ने अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में 135 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि 35 नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. यह मामला सिकंदराराऊ थाना के पुरदिलनगर का है
कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए सीएम करेंगे मीटिंग
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अलग-अलग इलाकों में हुई हिंसा के बाद से योगी सरकार अलर्ट मोड पर है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम-एसपी मीटिंग की मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में सीएम योगी कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. शाम 6.30 बजे सीएम आवास पर बड़ी मीटिंग है.
पूर्व सचिव रामविलास यादव के घर विजिलेंस की छापेमारी
LDA में बहुचर्चित रहे पूर्व सचिव रामविलास यादव के लखनऊ पुरनिया स्थित घर पर उत्तराखंड विजिलेंस ने छापेमारी की है. यूपी सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की. UP में BJP सरकार बनने पर मूल उत्तराखंड कैडर में चले गए थे. वहां समाज कल्याण विभाग में अपर सचिव हैं.
कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड पर योगी सरकार का एक्शन
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव में कुल 227 लोगों की पहचान की गई है. इस बीच कानपुर में पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी के करीबी के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला है.
स्वतंत्रदेव सिंह का आज से कुशीनगर का दो दिवसीय दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आज से कुशीनगर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. मंत्री यहां मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे रवींद्र नगर स्थित बुद्धा पार्क में कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके बाद शाम 4 बजे दुदही नगर में अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. शाम 5:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
यूपी में हिंसा फैलाने के आरोप में 227 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव में कुल 227 लोगों की पहचान की गई है. उपद्रव में पुलिस ने 227 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुल गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक प्रयागराज से 68 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
स्वतंत्र देव सिंह ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने गोरखपुर दौरे के दौरान एनेक्सी भवन में सांसद विधायक गढ़ की मौजूदगी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था और कई मुद्दों पर जानकारी प्राप्त की. वहीं मीडिया से बात करते हुए बताया कि समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई .साथ ही उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हो रहे उपद्रव की बात पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज प्रतापगढ़ दौरा
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज प्रतापगढ़ के दौरे पर रहेंगे. उपमुख्यमंत्री यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इसके अलावा अस्पतालों औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं डिप्टी सीएम. साथ ही विकास योजनाओं की भी समीक्षा बैठक करेंगे.
बुलंदशहर के अनूपशहर में आज किसानों की महापंचायत
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज बुलंदशहर के दौरे पर रहेंगे. राकेश टिकट अनूपशहर में करेंगे किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. इस दौरान सरकार की वादा खिलाफी, किसानों की बदहाली का मुद्दा उठाया जाएगा. बुलंदशहर के अनूपशहर में होगी किसान महापंचायत.
यूपी में हिंसक प्रदर्शन करने वालों पर एक्शन जारी
उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ. प्रदेश के अलग-अलग शहरों में उपद्रवियों ने काफी उत्पात मचाया. इस दौरान पुलिस ने सहारनपुर में अब तक 45 लोग गिरफ्तार किए हैं, प्रयागराज में अब तक 37, जबकि हाथरस में अबतक 20 लोग गिरफ्तार हुए हैं. पूरे प्रदेश की बात करें तो यूपी में कुल 136 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.