UP Breaking News Live Updates: यूपी और बिहार को जोड़ने वाली सड़क को बंद करने के प्रस्ताव से मची खलबली
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...
मुख्य बातें
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…
लाइव अपडेट
सांसद अतुल राय की दो करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क
सांसद अतुल राय के गांव वीरपुर में संपति कुर्क करने की कार्यवाही हो रही है. वाराणसी में सांसद पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए पुलिस वाराणसी से गाजीपुर पहुंची है. पुलिस ने घोसी सांसद अतुल राय की परियां खुर्द, बीरपुर, चकभागो, वाजिदपुर की भूमि जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है, को कुर्क किया है.
यूपी और बिहार को जोड़ने वाली सड़क को बंद करने का प्रस्ताव
यूपी और बिहार को जोड़ने वाली सड़क को बंद करने के प्रस्ताव से से खलबली मच गई है. बिहार सरकार ने 6 किमी लंबी सड़क को न बनवाने का प्रस्ताव रखा है. वन्य जीवों का हवाला देते हुए वन विभाग इस मार्ग के लिए एनओसी नहीं दे रहा है. वहीं, इसी जंगल में बिहार सरकार द्वारा बनवाया गया 32 किमी लंबी सड़क पहले से ही मौजूद है. एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश सरकार का रुख सामने आया है. इस मार्ग के बंद होने से बिहार से सम्पर्क में रहने वाले सैकड़ों गांव कट जाएंगे. इसके साथ ही नारायणी नदी पर वर्ष 2002 में 65 लाख की लागत से बना पुल बेकार हो जायेगा. दूसरा मार्ग बनवाने के प्रस्ताव से लागत काफी बढ़ जाएगी.