लाइव अपडेट
बरेली से गुजरने वाली चार ट्रेन 13 और 14 को कैंसिल
बरेली : रेलवे प्रशासन ने रविवार को अपरिहार्य कारणों से बरेली से गुजरने वाली चार गाड़ियों को कैंसिल किया है.इसमें मेरठ वाया बरेली लखनऊ इंटरसिटी भी शामिल है.यह 13 और 14 जून को कैंसिल होगी.लखनऊ जंक्शन से संचालित 22453 राज्यरानी इंटरसिटी 13 जून यानी (सोमवार) को कैंसिल है.मेरठ सिटी से संचालित 22454 राज्यरानी इंटरसिटी 14 जून को कैंसिल रहेगी.काठगोदाम से 13 जून को संचालित 05331 स्पेशल विशेष ट्रेन 14 को काठगोदाम से कैंसिल है.यह ट्रेन काठगोदाम-मुरादाबाद के बीच चलती है.13 जून को 05332 स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद से कैंसिल है.
सचिन पायलट का आरोप- ईडी, सीबीआई वही करेगी जिससे केंद्र को फायदा हो
केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी की ओर से तलब किए जाने के मुद्दे पर लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि ईडी, सीबीआई वही करेगी जिससे केंद्र को फायदा होगा.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सामने लोगों ने नारेबाजी की
प्रतापगढ़ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सामने लोगों ने नारेबाजी की. सीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद डिप्टी सीएम ने सबसे उचित कार्रवाई करने का वादा किया है.
अम्बेडकरनगर में दंगे का मास्टरमाइंड फराज समेत 26 गिरफ्तार
अम्बेडकरनगर में फराज इमाम नाम का शख्स को अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि फराज ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद घर आने के बाद समाचार देखा. प्रयागराज आदि में बवाल की खबर देखने के बाद उसने कुछ लड़कों को भड़काते हुए मार्च निकालने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस बल ने खदेड़कर भगा दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रयागराज हिंसा के आरोपी के घर चलने लगा बुलडोजर
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के कथित मास्टर माइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर पुलिस पहुंच चुकी है. जावेद पंप के घर पर पीडीए ने ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया है.
Tweet
राजधानी लखनऊ में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 'फिट इंडिया और क्लीन इंडिया' अभियान में भाग लिया.
Tweet
CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान कर रही पुलिस
सहारनपुर में हुई हिंसा मामले पर सहारनपुर के SP राजेश कुमार ने कहा कि 10 जून को नमाज के बाद कुछ शरारती तत्वों ने उपद्रव किया गया था. जिसमें कई धाराओं में मुकदमा दर्ज़ हुआ था, जिसमें अब तक 71 लोगों को जेल भेजा है. CCTV से हम अन्य लोगों को भी चिन्हित कर रहे हैं और उन पर कार्रवाई कर रहे हैं.
पुलिस के शिकंजे में उपद्रवी
जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन, पथराव और हिंसा के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सख्ती के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने सीएम योगी के आदेश के बाद उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू की है. हिंसा के मामले में पूरे प्रदेश से अब तक 300 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं प्रयागराज में सबसे ज्यागा 91 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Tweet
प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड के घर पर चलेगा बुलडोजर
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के कथित मास्टर माइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर पर पीडीए ने इस बाबत नोटिस चस्पा किया. नोटिस में ध्वस्तीकरण के लिए मकान को रविवार 11 बजे तक खाली करने को कहा गया है. दरअसल जावेद पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने का आरोप है. प्राधिकरण ने 10 मई को इस संबंध में नोटिस जारी किया था, जिसके बाद 24 मई तक अभिलेख प्रस्तुत न करने पर ध्वस्तीकरण आदेश जारी हुआ.
Tweet
गाजियाबाद में साबुन फैक्ट्री में लगी आग
गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में एक साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गयी है.बताया जा रहा है कि यह आग देर रात फैक्ट्री में लगी. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर करीब 20 दमकल की गाड़िया पहुंची. जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.
Tweet
पूर्व सपा नेता निजाम कुरैशी गिरफ्तार
कानपुर पुलिस ने हिंसा की साजिश के प्रमुख आरोपी हयात जफर हाशमी के करीबी और समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता निजाम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है. कमिश्नर विजय सिंह मीणा की ओर से लगाई गई स्पेशल टीम ने उसे उस समय गिरफ्तार किया. वह दूसरे प्रदेश में भागने की फिराक में था.
Mansoon Update: इस तारीख को यूपी में पहुंचेगा मानसून, लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत