लाइव अपडेट
कानपुर में सपा और भाजपा विधायकों के भाइयों में जमकर हुआ बवाल
खबर है कि कानपुर में सपा और भाजपा विधायकों के भाइयों ने जमकर बवाल कराया है. चकेरी और जाजमऊ थानाक्षेत्र में पुलिस सत्ता और विपक्ष के दबाव में दौड़ती रही. चकेरी थानाक्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के चचेरे भाई मधुकर महाना ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर सपा नेता, उनके समर्थकों की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पुलिस बीच-बचाव ही करती रही. वहीं, सपा और भाजपा नेता एक-दूसरे को पीटते रहे. शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि जाजमऊ थानाक्षेत्र में सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी ने विवादित जमीन पर कब्जा करने का विरोध किया था.
लखनऊ एयरपोर्ट के निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है. लखनऊ एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल 3 बिल्डिंग में आग लग गयी है. वहीं मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी पर कसा शिकंजा
कानपुर हिंसा मामले का मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी से कई एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. वहीं 40 घंटे की रिमांड होने के बाद भी हयात जफर हाशमी रुपयों का हिसाब नही दे पा रहा है. एटीएस, एसआईटी, मिलेट्री इंटेलिजेंस सहित कई जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.
लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड केस के मामले में प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी से आज पूछताछ कर रही है. इसे लेकर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेशन कर रहे हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है. लखनऊ में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम पार्टी कार्यलय पर पहुंचा. फिलहाल पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ के 10 बंदी रक्षक बर्खास्त
सीएम योगी के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बड़ी कार्रवाई की गयी है. राजधानी लखनऊ के 10 बंदी रक्षक बर्खास्त किए गए है. सभी बर्खास्त किए गए बंदी रक्षक 2007 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती हुए थे. लखनऊ वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने 10 बंदी रक्षक बर्खास्त किए हैं. बता दें कि 8 बंदी रक्षकों को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका जा चुका है.
मायावती का योगी सरकार पर बड़ा हमला
यूपी में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद योगी सरकार एक्शन में है और आरोपियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं रविवार को प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी बताए जा रहे है जावेद अहमद के घर बुलडोजर चला. इस कार्रवाई पर बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार पर हमला किया है.
Tweet
मुरादाबाद में हंगामे के 10 आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद के एसपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद इलाके में जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन और हंगामे के मामले में 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 25 आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
Tweet
AMU छात्रों का जोरदार प्रदर्शन
जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. जहां बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुई हिंसक घटना पर शासन द्वारा मुख्य आरोपी जावेद के घर पर बुलडोजर चलाया गया. जावेद पर की गई कार्यवाई को एएमयू छात्रों ने गलत बताते हुए उसपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया.
UP: प्रयागराज हिंसा के बाद पुलिस के बुलडोजर एक्शन पर भड़के ओवैसी, सीएम योगी को लेकर कही ये बात
पुलिस की कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर बुलडोजर की कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रद्रशनकारियों के खिलाफ बिना जांच पड़ताल कार्रवाई कर उन्हें सजा दी जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि यह कहां का न्याय है.