लाइव अपडेट
आजमगढ़ में रैली करेंगे जयंत चौधरी
आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी के लिए आजमगढ़ में प्रचार करेंगे. जानकारी के मुताबिक जंयत चौधरी 17 जून को आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में जनसभा करेंगे.
लखनऊ पहुंचे आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे व मंत्री आदित्य ठाकरे आज अयोध्या आ रहे हैं. इसी कड़ी में वह लखनऊ पहुंच गए हैं. लखनऊ पहुंच कर कहा कि "जब हम 2018 में पहली बार आए, तो हमने कहा था पहले मंदिर, फिर सरकार ... मैं प्रार्थना करूंगा और आशीर्वाद प्राप्त करूंगा. मेरा दौरा कोई राजनीतिक नहीं है, यह 'राम राज्य' की भूमि है.
Tweet
गोरखपुर में यूपी पुलिस के जवान को पशुतस्कर ने मारी टक्कर, मौत
गोरखपुर में एक बड़ी घटना घटी है. पशु तस्करों की गाड़ी ने यूपी पुलिस के जवान को ठोकर मार दी है. इस हादसे में जवान की मौत हो गयी है. बता दें कि पुलिस ने पशु तस्कर को पकड़ने के लिए बैरियर लगाया था. बैरियर को तेड़ते हुए तस्कर ने पुलिस के जवान को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.
आयोध्या आ रहे हैं आदित्य ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे व मंत्री आदित्य ठाकरे आज अयोध्या आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पहले वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से अयोध्या के लिए रवाना होंगे और रामलला के दर्शन करेंगे. जानकारी के मुताबिक, आदित्य ठाकरे तीसरी बार अयोध्या का दौरा करेंगे.
बदायूं में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. हादसा इतना भयानक था कि इसमें 15 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. बता दें कि मंगलवार की रात बदांयू जिले ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.
Mansoon Update: यूपी में 24 घंटे के अंदर मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, बारिश के आसार
भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी पर मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के देवरिया से विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी और संजय केडिया सहित दस लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. यह मामला न्यायालय के आदेश पर गौरी बाजार पुलिस ने दर्ज किया. मामला विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी और व्यवसायी संजय केडिया सहित दस लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले, डकैती सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.